उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 10 हज़ार रुपये के लिए रखी गई शर्त में क़ासिम नाम के एक युवक का हाथ टूट गया. जिससे वह दर्द से तड़पने लगा. पूरा मामला थाना मझोला इलाके के मियां कॉलोनी की है. इस घटना के बाद दोनों पक्षों में विवाद भी हो गया था. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने 60 हजार रुपये में समझौता करा दिया.
10 हजार रुपये की लगी थी शर्त
जानकारी के अनुसार ताकत दिखाने के लिए अक्सर इलाक़े के युवक ज़ोर आजमाइश करते हैं. इसके लिए युवक हज़ारों रुपए की शर्त लगाते हैं. बताया जाता है कि ये खेल रविवार की रात को भी हो रहा था. जिसमें 10 हज़ार रुपये के लिए दो युवकों ने शर्त लगाई थी.
शर्त लगाने वाले में क़ासिम भी था. काशिम जब पंजा लड़ाकर जोर अजमाइश कर रहा था, तभी उसका हाथ टूट गया और कड़ाक की आवाज आई. हाथ टूटने के बाद काशिम दर्द से कराहने लगा. हालांकि, हाथ टूटने से कासिम का पंजा लड़ा रहे दूसरे युवक से विवाद भी हो गया.
पुलिस ने बिना FIR 60 हजार रुपये में करवाया समझौता
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने 60 हजार रुपये में पूरे मामले का समझौता करवाया. इस खेल का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक पंजा लड़ा रहे हैं. इस दौरान वहां पर अन्य लोग भी मौजूद हैं, जो दोनों की हैसलाफजाई भी कर रहे हैं.