‘यूपी में इनको 17 सीटें दीं, हमें हरियाणा में एक भी नहीं मिली’, दिल्ली चुनाव के बाद कांग्रेस पर बरसे सपा सांसद रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाया है. रामगोपाल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस बीजेपी की भाषा बोल रही थी. अहंकार जिसको भी हो जाता है वह विनाश की ओर ही जाता है. रामगोपाल यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन पर आरोप भी लगाए.

बकौल रामगोपाल यादव- कांग्रेस को अगर अहंकार नहीं होता तो हरियाणा में एक-दो सीट हमको भी दे सकते थे. वेणुगोपाल जी ने सीट देने की बात कही थी लेकिन दिया नहीं, बातचीत के एक घंटे बाद उन्होंने उम्मीदवार घोषित कर दिया. कांग्रेस अहंकार में ना होती तो हरियाणा में उसको कोई हरा नहीं सकता था.

सपा सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में गठबंधन धर्म निभाना चाहिए था. अगर वह 5 सीट दे देते तो उनका कुछ नहीं होता. उत्तर प्रदेश में इनका एक भी कार्यकर्ता नहीं था मगर हमने 17 सीट दी, उससे उन्होंने कोई सीख नहीं ली. उम्मीद करूंगा कि 2027 में सब लोग मिलकर चुनाव लड़ें.

गौरतलब हो कि सपा नेता का ये बयान दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल के बाद आया है. रामगोपाल यादव ने कहा कि जहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीत सकते हैं वह सीट देने में हमें कोई दिक्कत नहीं. हालांकि, यूपी में कांग्रेस का कुछ नहीं है, लोकसभा के चुनाव में कुछ उम्मीदवार हमारे हैं, जो हमने कांग्रेस को दिए थे जिसकी वजह से उनकी जीत हुई.

फिलहाल, कांग्रेस वालों से पूछना पड़ेगा कि उनको कौन राय देता है, उनके एडवाइजर कौन हैं. कांग्रेस नेतृत्व को सही राय नहीं मिल रही है, इस समय उनके एडवाइजर गलत हैं. जो आरोप बीजेपी लगा रही थी, वही आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस लगा रहा रही थी, जनता क्या समझेगी. शीश महल की शुरुआत बीजेपी ने की, वही भाषा राहुल गांधी बोलने लगे. बीजेपी पर नहीं बोले कुछ.

उधर, रामगोपाल यादव के आरोपों पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारा गठबंधन जो उत्तर प्रदेश में था ईमानदारी से हमने उसको पालन किया. हमने बीजेपी को उत्तर प्रदेश में समेट दिया. समाजवादी पार्टी को फायदा हुआ. कांग्रेस कभी भी बीजेपी की भाषा नहीं बोलती है.

Advertisements
Advertisement