मिर्ज़ापुर : अवैध शराब तस्करों के लिए मुफीद बने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां हरियाणा से शराब तस्करी कर तस्कर बिहार जा रहे थे जिन्हें मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान थाना चिल्ह, एसओजी, सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 240 बोतल अवैध अंग्रेजी के साथ 05 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.शराब तस्करी में प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन को भी बरामद कर लिया गया है.
पकड़े गए शराब की क़ीमत 27 लाख रूपये आंकी गई है.जानकारी के मुताबिक चिल्ह थाना पुलिस, एसओजी, सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में 27 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम टेढ़वा के पास सघन चेकिंग कर स्वीफ्ट कार व डिजायर कार सवार धीरज कुमार पुत्र चन्द्रशेखर राय, राजकुमार पुत्र टुन्नु राय, पंकज कुमार पुत्र अशोक राय, वरूण कुमार सिंह पुत्र सुरेश सिंह, बिहार व प्रिंस राज पुत्र राजेन्द्र चौबे को गिरफ्तार किया गया। बरामद वाहन की तलाशी ली गयी तो दोनों वाहनों में लदी हुई कुल 240 बोतल (180 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.
जिनके खिलाफआबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार जेल भेजा जा गया है. वहीं शराब तस्करी में प्रयुक्त उक्त दोनों वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है.
ऐसे करते थे शराब की तस्करी
गिरफ्तार शराब तस्करों द्वारा पूछताछ में पुलिस टीम को बताया गया कि वह अंग्रेजी शराब को हरियाणा से कम दामों में खरीद कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते है. बताया गया कि दोनों वाहनों में अवैध शराब को छिपाकर ले जा रहे की तभी पुलिस टीम के हाथ लग गए.