बालोद में पिकअप ने युवकों को रौंदा:शादी समारोह में परोस रहे थे खाना, नशे में था ड्राइवर, 5 घायल, 3 गंभीर

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक शादी समारोह के दौरान हादसा हो गया। शुक्रवार की रात एक पिकअप ने शादी घर के सामने खाना परोस रहे युवकों को रौंद दिया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर शराब के नशे में था। घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ग्राम हल्दी निवासी शिक्षक आजु राम साहू के घर शादी थी। रात करीब 9.30 बजे पड़ोस के गांव का पिकअप ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए शादी घर के सामने पहुंचा और असंतुलित होकर भोजन व्यवस्था संभाल रहे युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।

तीन गंभीर, एक को रायपुर किया रेफर

हल्दी चौकी प्रभारी नंदकुमार साहू ने बताया कि, हादसे में दिनेश कुमार (23), टोकेंद्र विश्वकर्मा (26) और योगेश कुमार निर्मलकर (25) को गंभीर चोटें आई हैं। योगेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से रायपुर रेफर किया गया है। उसकी रीढ़ की हड्डी समेत कई जगह फ्रैक्चर हुआ है। अन्य दो बारातियों को मामूली चोटें आई हैं।

ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

घटना के बाद आरोपी चालक पोषण लाल पटेल मौके से फरार हो गया था। जिसे ग्रामीणों ने पीछा कर उसके गांव पसौद में पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि गाड़ी को आग लगा देंगे। आनन-फानन में पहुंचे पुलिस ने मौके को संभाला।

शराब के नशे में था ड्राइवर

ग्रामीणों का कहना है कि, आरोपी शराब के नशे में था। जिसका पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण भी कराया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं, वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 125 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नागपुर में रहता है और अपने घर में शादी होने की वजह से पसौद आया हुआ था।

 

Advertisements