Vayam Bharat

विशाखापटनम से पंजाब ले जा रहे थे नशे का जखीरा, फतेहपुर पुलिस ने बीच में ही दबोचा

यूपी :  फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र NH-19 जय गौरैया माता मंदिर के पास एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गोरखपुर और खागा कोतवाली की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम से धान की भूसी लदे ट्रक के अंदर से 7 कुंटल 70 किलो बोरी में बरामद किया जिसकी बाजार में करोङों की कीमत है.

Advertisement

ये गांजा तस्कर गंजे की बड़ी खेप पंजाब प्रांत लेकर जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया वहीं अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया विशाखापत्तनम से पंजाब जा रहे ट्रक से 3 करोड़ 85 लाख का गांजा और 60 लाख रुपए कीमत का ट्रक कुल 4 करोड़ 45 लांख एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गोरखपुर और खागा कोतवाली की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ की बड़ी तस्करी को रोका है.

 

ट्रक के साथ टीम ने 42 वर्षीय रचपाल सिंह और 32 वर्षीय सोनू निवासी गुरुदासपुर पंजाब को गिरफ्तार किया वहीं बताया ट्रक मालिक विजय कुमार पांडेय जयपुर राजस्थान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है नारकोटिक्स उपनिरीक्षक रमेश राम और खागा कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल किया है.

 

Advertisements