बिहार के वैशाली में बड़ा हादसा हो गया. यहां नाव पलटने से 6 बच्चे पोखर में डूब गए. घटना से इलाके में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. स्थानीय लोगों और गोताखोर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दो बच्चों को पोखर से बहर निकला गया. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस पोखर से बाकी डूबे बच्चों को रेस्क्यू करने में लगी है.’
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. जिन परिजनों के बच्चे हादसे का शिकार हुए हैं उनके यहां मातम पसरा हुआ है. सभी बच्चे नाव पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे, तभी हादसा हो गया. जिन बच्चों के शव बरामद हुए हैं वह आपस में चचेरे भाई हैं. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
सेल्फी लेने के दौरान पोखर में डूबे बच्चे
घटना वैशाली जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत प्रतापटांड के लालपुरा गांधी मैदान पोखर की है. यहां 6 बच्चे सेल्फी लेने के दौरान डूब गए. घटना की जानकारी मिलते हो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से पोखर में डूबे प्रताप टांड़ शेरपुर निवासी 15 वर्षीय प्रियांशु कुमार और 17 वर्षीय विकास कुमार को गहरे पानी से बाहर निकाला गया. दोनों डूबे बच्चे को परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए.।
2 बच्चों के शव बरामद
जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों लडकों को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी 6 बच्चे पोखर में सेल्फी लेने के लिए गए थे. घटना के संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष शंभू नाथ ने बताया कि पोखर में आधा दर्जन बच्चे नाव पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गया. दो बच्चे को बाहर निकाला गया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बाकी बच्चों की खोजबीन की जा रही है. परिजनों के मुताबिक, मृतक दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे. घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया.