चंदौली में युवक ने लगाई पुलिस से गुहार, दो दिन बाद दर्ज हुई शिकायत

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलसराय वार्ड नंबर 16 निवासी समद तवरेज ने अपने साथ हुई मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला उठाते हुए अलीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, पीड़ित ने पुलिस पर शिकायत दर्ज करने में देरी और लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement

घटना 8 फरवरी 2025 की है, जब समद तवरेज अपने दुकान जा रहे थे.उनके अनुसार, अलीनगर कोऑपरेटिव के पास दो युवकों ने उन्हें रास्ते में रोका और धर्म आधारित गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.विरोध करने पर दोनों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे समद गंभीर रूप से घायल हो गए.

समद ने घटना के तुरंत बाद थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने पिछले दो दिनों तक मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

अलीनगर पुलिस ने आज आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने और पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराने की जानकारी दी.पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.उनका कहना है कि पुलिस की इस तरह की लापरवाही से अपराधियों का हौसला बढ़ता है.लोगों ने मांग की है कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करे और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

इस मामले ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और पीड़ित के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी असंतोष बढ़ा है.

Advertisements