ऑटो में सवारी बनकर चढ़तीं, फिर कर देतीं हाथ साफ; झुंझुनू की दो महिला चोरों की कहानी

राजस्थान के झुंझुनूं में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो एक ही शख्स की पत्नियां हैं यानी दोनों सौतन हैं. लेकिन दोनों दोस्त बनकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थीं. अब पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है. इनके पास से एक लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात बरामद किए गए हैं.

Advertisement

 

 

राजस्थान के झुंझुनूं से पुलिस ने दो ऐसी महिला चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनकी कहानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ये महिलाएं एक-दूसरे की सौतन हैं यानी दोनों का एक ही पति है. अक्सर सौतनों को लड़ते-झगड़ते देखा जाता है. लेकिन यहां इन दोनों सौतनों ने दोस्ती की हुई है और मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं. लेकिन अब कोतवाली पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

 

चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों महिलाओं की उम्र में भी 10 साल का फासला है. इनमें एक महिला 30 साल की है, जिसका नाम सावित्री है. वहीं दूसरी महिला राजो देवी की उम्र 40 साल है और इन दोनों के पति का नाम शेर सिंह बावरिया है. ये दोनों अलवर के नीमराना थाना के माधोसिंहपुरा की रहने वाली हैं. महिलाएं प्लानिंग के साथ चोरी करती थीं. वह ऑटो में बैठकर सवारियों के गहनों और कीमती सामान पर हाथ साफ कर देती थीं.

 

अप्रैल में हुई चोरी से पकड़ी गईं

दोनों महिलाओं के पास से एक लाख से ज्यादा के जेवरात बरामद किए गए हैं, जो उन्होंने 11 अप्रैल को चुराए थे और उनकी इसी चोरी से वह पुलिस के हाथ लगीं. जब 11 अप्रैल को मंडावा के भारू गांव के रहने वाले रामनिवास मेघवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी के साथ झुंझुनूं में एक ज्वेलर्स शोरूम से करीब एक लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात खरीदकर ऑटो में सवार होकर घर जा रहे थे.

 

गहनों पर हाथ साफ कर दिया था

उनके घर जाते समय सावित्री और राजो देवी भी उनके ऑटो में सवार हो गईं. दोनों ने बड़ी चालाकी से उनके गहनों पर हाथ साफ कर दिया और रामनिवास को पता भी नहीं चला. जब उन्होंने उतकर बैग देखा तो बैग की चैन खुली हुई थी और गहने गायब थे. ऐसे में उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी और पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर महिलाओं की पहचान कर ली. फिर दोनों की तलाश में जुट गई और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

 

ऑटो में बैठकर देती थी चोरी को अंजाम

दोनों महिलाएं साजिश के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं. एक महिला ऑटो में बैठकर कवर देती थी. वहीं दूसरी चोरी की घटना को अंजाम देती थी. उन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया. महिलाओं के साथ उनका पति भी शामिल है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं है. लेकिन पुलिस ने आशंका जताई है कि चोरी किए गए गहनों को बेचने में पति शामिल हो सकता है.

Advertisements