इंदौर की विजयनगर पुलिस ने 4 लाख रुपए के चोरी के मोबाइल के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने चोरी के मोबाइल आपस में बांटने के बाद सस्ते दामों पर बेच दिए थे। साइबर टीम की सर्चिंग में मोबाइल की लोकेशन आने पर चोर की जानकारी लग गई। पुलिस अभी इस मामले में मोबाइल खरीदने वालों की जानकारी जुटा रही है।
विजयनगर टीआई चंद्रकांत पटेल ने बताया कि अंकित सोनी निवासी परदेशीपुरा ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया कि उसकी विजयनगर इलाके में स्थित मोबाइल शॉप से सितंबर 2024 में मोबाइल चोरी हुए थे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। लेकिन चोर की जानकारी नहीं जुटा पाई थी। सभी मोबाइल के IEMI नंबरों के आधार पर साइबर टीम जांच कर रही थी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसी बीच मोबाइल एक्टिव मिलने पर साइबर टीम की मदद से एक युवक को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर अशरफ उर्फ बाला पुत्र रशीद खान को पकड़ा गया है। आरोपी के पास से करीब 4 लाख रुपए के मोबाइल जब्त किए गए। आरोपी ने बताया कि उसने जावेद पुत्र बशीर खान, निवासी तराना उज्जैन और इरशाद पुत्र हकीम, निवासी इच्छावर जिला सिहोर के साथ मिलकर चोरी की थी। इसके बाद माल आपस में बांट लिया था। अशरफ पर करीब 13 मामले दर्ज हैं।
ब्राउन शुगर और शराब के साथ पकड़ाए आरोपी क्राइम ब्रांच ने दो अलग-अलग मामलों में ब्राउन शुगर और शराब के साथ चार आरोपियों को पकड़ा है। क्राइम ब्रांच के अफसरों के मुताबिक टीम ने डीआरपी लाईन के यहां से अजय उर्फ नन्नू बानोद, निवासी जूनी इंदौर और सोनू पंचोले, निवासी रामानंद नगर को पकड़ा है। आरोपियों से 52 ग्राम ब्राउन बरामद हुई है। अजय पर एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और चोरी के करीब 10 मामले दर्ज हैं। वहीं सोनू पर 13 मामले दर्ज हैं।
इधर, नवलखा बस स्टेंड के पास से क्राइम ब्रांच की टीम ने लखन उर्फ गोलू सिलावट, निवासी पारसी मोहल्ला छावनी और आकाश सिलावट, निवासी कलाली मोहल्ला को पकड़ा है। आरोपियों के पास से करीब 14 पेटी शराब मिली है। लखन चाय की दुकान चलाने के साथ उसकी आड़ में शराब बेचता था। उस पर पहले के दो मामले दर्ज हैं। वहीं आकाश पर भी दो मामले दर्ज हैं।