लखनऊ में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत 22 के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. यूपी के उद्यान मंत्री और बीजेपी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फूंकने और उनके आवास पर कालिख पोतने के मामले में ये एफआईआर दर्ज की गई है. गौतमपल्ली थाने में दारोगा की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता और वायनाड से पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद भड़के कांग्रेसी नेताओं ने मंत्री के आवास पर कालिख पोत कर ‘चोर’ लिख दिया था. फिर इसके अगले दिन आवास के सामने जमकर धरना-प्रदर्शन किया था. उन्होंने मंत्री का पुतला भी फूंका.
वीआईपी गेस्ट हाउस के पास मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फूंकने वाले 12 कांग्रेसी नेताओं और 10 अज्ञात जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का नाम शामिल है. इनके खिलाफ गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने ये केस दारोगा की तहरीर पर लिखा है.
कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले उप्र सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ उप्र युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में फुका पुतला
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की टिप्पणी RSS-BJP की महिला विरोधी सोच का प्रमाण है जिसकी निंदा और प्रतिकार वक्त… pic.twitter.com/BoLZh3v2yy
— UP East Youth Congress (@IYC_UPEast) October 19, 2024
इन लोगों के खिलाफ हुई FIR
दीपक शिवहरे प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमंत कुमार प्रदेश सचिव, सूफी शाह संत प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस,शरद शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य, अभिषेक तिवारी प्रदेश सचिव, अजय कुमार सिंह सेंठवार प्रदेश उपाध्यक्ष यूपी ईस्ट, रिपुंजय उपाध्याय प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस मध्य, अभिजीत तिवारी प्रदेश महासचिव, हरिओम उपाध्याय जिला अध्यक्ष आजमगढ़, प्रद्युमन सिंह प्रदेश संगठन महासचिव मध्य जोन लखनऊ, पवन पटेल प्रदेश महासचिव मध्य जोन लखनऊ, विपुल मिश्र जिलाध्यक्ष बहराइच सहित 10 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज हुई है.
दरअसल, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर सोशल मीडिया एक पर पोस्ट करते हुए लिखा,’ अन्ततः लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई वहां जहां लड़ना न पड़े. बूढ़ी जो हो गई.’ दिनेश सिंह के इस पोस्ट के बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने मंत्री के आवास के गेट पर ‘चोर’ और ‘बेईमान’ लिख दिया. इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा. उन्होंने कहा- प्रियंका गांधी ने एक मंच से संबोधित करते हुए जो कुछ कहा, मैंने बस वही बात लिखी है. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रियंका उत्तर प्रदेश से चुनाव क्यों नहीं लड़ती हैं, क्योंकि वह डरती हैं. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी अपने बयान पर कायम हूं.
फिलहाल, बता दें कि गौतमपल्ली थाना में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के आवास पर आपत्तिजनक शब्द लिखने के मामले में कांग्रेस के नेताओं पर गौतमपल्ली थाना में एफआईआर दर्ज हो गई है. मंत्री दिनेश सिंह के सुरक्षा आवास के सुरक्षा में लगे दीवान की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई.