यूपी में चोरों के ‘हौसले’ बुलंद! सुल्तानपुर में मैरिज लॉन बना ‘लूट’ का अड्डा

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में कोतवाली देहात थाना अंतर्गत उतुरी गेट स्थित एक मैरिज लॉन में एक उचक्के ने दूल्हे के भाई से लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया.घटना 11 मई सोमवार की रात की बताई जा रही है.जिसका एक सीसीटीवी सामने आया है. पीड़ित नीरज पांडेय ने प्रतापगंज चौकी में शिकायत दर्ज कराई है.

 

नीरज ग्राम कुतुबपुर के रहने वाले हैं.वह अपने भाई की शादी में बारात लेकर सूर्या मैरिज लॉन आए थे.द्वार पूजा के समय वह मैरिज लॉन के गेट पर खड़े थे.इसी दौरान एक चोर ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और प्रयागराज हाईवे की तरफ भाग गया. यह पूरी घटना मैरिज लॉन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.इससे पहले भी जनपद में इसी तरह की एक घटना हुई थी.

 

कुछ दिन पहले पूर्व सीएमओ के यहां शादी समारोह में चोरों ने कई लाख की ज्वैलरी से भरा बैग चुरा लिया था.इन घटनाओं से स्पष्ट है कि क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों को भी अपना निशाना बना रहे हैं.

Advertisements
Advertisement