मुरादाबाद : मूंढापाण्डे चौकी क्षेत्र में बढ़ती चोरी और लूट की वारदातों ने एक बार फिर 24 घंटे सेवा में सदैव तत्पर का दावा करके वाह-वाही लूटने वाली पुलिस की कलई खोलकर रख दी है. बढ़ती वारदातों से साफ़ है कि क्षेत्र में हुई तमाम चोरी और लूट की वारदातों में से पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी. जिससे चोरों के हौसले बुलंद है और चोर सीधे पुलिस के इक़बाल को ललकार रहे है. वहीं बीती रात चोर लाखों के माल पर हाथ साफ़ कर गए.
थाना मूंढापाण्डे की पुलिस चौकी रौण्डा-झौण्डा क्षेत्र के गांव मिलक बीकनपुर में किसान के यहां बीती रात अज्ञात चोर तीन भैंसे चुराकर फरार हो गए. भैंसों की कीमत दो लाख रुपए से अधिक बताई गई है. वहीं ग्रामीणों ने चौकी रौंडा-झौंडा पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े किए है ,जो पुलिस की गश्त की पोल खोलने के लिए काफ़ी है.
इतना ही नहीं इससे पहले भी बदमाशों ने किसान नेता दलवीर और रामकिशोर के यहां लूटपाट की थी. जिसमें चौकी प्रभारी पर किसान नेताओं को धमकाने और तहरीर न लेने का गंभीर आरोप लगाया था. वहीं बीती रात दो लाख रूपये से अधिक की भैंसों की चोरी से दहशत का माहौल है.
इधर एक बार फिर चौकी प्रभारी पर तहरीर न लेने का आरोप लगा है. घटना की शिकायत पीड़ित ने मूंढापाण्डे पुलिस से की है. देखना दिलचस्प होगा क्या पुलिस मामले का खुलासा करने में सफल होती है या नहीं यह बड़ा सवाल है.