बहराइच: जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम सेमरहना में चोरों ने पुलिस की चौकसी को धता बताते हुए दो घरों पर धावा बोला. नगदी, जेवर और मोबाइल लेकर फरार होते वक्त चोरों ने घर की बुजुर्ग महिला पर फावड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गांव में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने दहशत का माहौल बना दिया है, जबकि पुलिस अपने ‘औपचारिक कर्तव्य’ मुकदमा दर्ज करना और बयान देना पूरी ईमानदारी से निभा रही है.
गांव के राहुल निषाद ने तहरीर में बताया कि दो चोर घर में घुसे और नकदी-जेवर समेटने लगे. मां रजावती देवी के जागते ही चोरों ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया. महिला के सिर और हाथ में गहरी चोटें आईं. शोर मचने पर ग्रामीण जुटे तो चोर भाग निकले. जाते-जाते वे गांव के रमेश मौर्या के घर से भी बक्सा उठा ले गए, जिसे सुबह खेत किनारे से खाली बरामद किया गया.
राहुल का कहना है कि यह दूसरी बार उनके घर में चोरी हुई है. पिछले साल भी चोरी हुई थी, जिसका पुलिस अभी तक ‘शीघ्र खुलासा’ नहीं कर सकी. ग्रामीणों का कहना है कि चोरों का मनोबल बढ़ रहा है और पुलिस का आत्मविश्वास उसी अनुपात में घट रहा है. इस बाबत जब थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया से पूछा गया तो उन्होंने पुलिसिया रिवायत दोहराते हुए कहा- मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, चोरी का खुलासा शीघ्र किया जाएगा.
अब ग्रामीण पूछ रहे हैं कि आखिर पुलिस का यह ‘शीघ्र’ कब आएगा क्या पिछली चोरी के ‘शीघ्र’ खुलासे की तरह या अगले साल की किसी नई वारदात के बाद?