Left Banner
Right Banner

ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ ‘साफ’! रीवा में सूने घर से लाखों की नकदी और जेवर पार, पुलिस गश्त पर सवाल!

रीवा : जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक बार फिर चोरों ने एक सूने आवास को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है.इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वारदात उस समय हुई जब मकान मालिक किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे और घर पर ताला लगा था.बीती रात 2 अक्टूबर की देर रात अज्ञात चोरों ने सूने घर का फायदा उठाया और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया.

घर के भीतर प्रवेश करने के बाद, चोरों ने बेखौफ होकर सभी कमरों और अलमारियों को खंगाला.चोरों ने अलमारी में रखे लाखों रुपये की नगदी के साथ ही सोने और चांदी के कीमती जेवरात भी चोरी कर लिए.चोरी गए सामान की कुल कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है, हालांकि नुकसान का सही आकलन अभी किया जा रहा है.

सुबह जब पड़ोसियों ने आज सुबह 3 अक्टूबर को घर का ताला टूटा देखा, तो उन्होंने तत्काल पुलिस और मकान मालिक को सूचना दी.पुलिस बल मौके पर पहुंचा.पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है.पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा करते हुए मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement