सुपौल में भगवती मंदिर का चोरों ने तोड़ा ताला, नगदी सहित सोना-चांदी के आभूषण की चोरी

सुपौल : थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत वार्ड 4 की मां भगवती मंदिर से मुख्य गेट का दरवाजा तोड़कर सात पीस चांदी के झांप (चांदी लगभग दो किलो), 20 ग्राम सोना, 15 सौ रुपये नकद सहित लगभग डेढ़ लाख के सामान की चोरी हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

 

दर्जनों लोगों ने मंदिर परिसर में इकट्ठा होकर अपना आक्रोश जाहिर किया और चोरों के गिरफ्तारी की मांग की. जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी रामशरण दास ने बताया कि वह रात 9 बजे मंदिर में पूजा भोग लगाकर घर सोने चले गए. रविवार सुबह जब वह करीब 5 बजे भगवती मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा मिला. इसके बाद अंदर प्रवेश करने पर सात पीस चांदी के झाप, 20 ग्राम सोना, 15 सौ रुपये नकद गायब मिले. लोगों ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की अनदेखी के कारण मंदिर परिसर के पास दिनभर नशेडी टोलियों में जमा होकर नशा सामग्री का सेवन करते रहते हैं.

 

लोगों ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल जांच कर चोरी में संलिप्त बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग की. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जल्द संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement