राजगढ़ में पुलिस के घर में चोरों का ढांका सीसीटीवी में नजर आया चोर

राजगढ़  : जिले के खुजनेर थाना प्रभारी शिवचरण यादव के सूने मकान से सोमवार दरमियानी रात में अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात चुरा  लिए.थाना प्रभारी का परिवार ब्यावरा से खुजनेर गया हुआ था.घर में ताला लगा था.मोबाइल में सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो रात में चोर घर का ताला तोड़ता नजर आया.देहात पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया है.

Advertisement
देहात थाने के क्षेत्र सिद्धेश्वर कॉलोनी में खुजनेर थाना प्रभारी एसआई शिवचरण सिंह यादव का मकान है. थाना प्रभारी
एसआई परिवार ब्यावरा से किसी कार्यक्रम में खुजनेर गए थे और  घर में ताला लगा गए. सोमवार दरमियानी रात 1-2 बजे के बीच एक अज्ञात चोर पहुंचा.चोर ने सबसे पहले घर के मेन गेट पर लगे ताले को तोड़ा.मेन गेट का ताला तोड़कर चोर घर में दाखिल हुआ। घर में इत्मीनान से अलमारी का ताला तोड़ा. अलमारी के लॉकर में रखे 3 तोला सोने के जेवरात और 400 ग्राम चांदी के जेवरात पार कर लिए.
चोरी हुए जेवरात में सोने की 2 जोड़ी झुमकी, सोने की कंचरी, सोने की मांग नथनी, सोने की 2 अंगूठी, सोने का टीका, सोने का बिंदिया सेट, सोने के दो तगड़ी, चांदी की 2 जोड़ी पायल, 4 जोड़ी बिछिया और अन्य जेवरात है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की लाइव वारदात, मोबाइल पर रिकॉर्डिंग देख खुजनेर से ब्यावरा आया परिवार
फुटेज देख पुलिस को कॉल किया
सीसीटीवी फुटेज देखकर शुभम ने सबसे पहले पिता को बताया और देहात थाने की पुलिस को कॉल किया। साथ ही खुद भी खुजनेर से वापस ब्यावरा आए. शुभम और उनके परिजन आए तो घर में सामान बिखरा पड़ा था.घर के कमरे में रखी लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से सोने-चांदी के जेवरात भी चोरी किए गए हैं.
चोर ने घर में और भी कीमती सामान को खोजा। इसी से सामान बिखरा हुआ मिला है। थाना प्रभारी के घर चोरी की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.देहात थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी और टीम सोमवार को दिनभर चोरी के इस मामले में पड़ताल करती रही.
चोर ने आधे घंटे में तोड़ा मेन गेट का ताला
देहात थाना पुलिस ने खुजनेर थाना प्रभारी शिवचरण सिंह यादव के बेटे शुभम सिंह यादव निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी ब्यावरा की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर पर एफआईआर की है.शुभम के मुताबिक उन्होंने घर के सीसीटीवी कैमरे को मोबाइल से जोड़ रखा है.
सोमवार सुबह 6 बजे शुभम ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए। उन्हें रात में मुंह पर साफी बांधे और हाथ में लोहे का औजार लिए एक चोर नजर आता है.यह चोर घर के मेन दरवाजे का ताला तोड़ रहा है.करीब आधे घंटे में चोर ताला तोड़ता है.ताला टूटते ही घर में दाखिल होता है। रात 1-2 बजे के बीच चोरी की वारदात कर चला जाता है.
देहात थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि
जल्द ही आरोपी पकड़ में आएगा सूने घर से ताला तोड़कर चोरी की गई है.हमारी टीम पड़ताल कर रही है, जल्द ही आरोपी पकड़ में आएगा.
Advertisements