Vayam Bharat

कोविड सेफ्टी सूट पहन कर आए चोर, बैंक के सिक्योरिटी में लगाई सेंध, 5 करोड़ की ज्वेलरी लूटी

महाराष्ट्र के नासिक में ICICI होम फाइनेंस बैंक में चोरों ने शनिवार को डाका डालकर 5 करोड़ की ज्वेलरी लूट ली. पुलिस ने इस चोरी के पीछे बैंक के पूर्व कर्मचारियों का हाथ होने का शक जताया है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने बैंक में गिरवी रखे 222 लोगों के 5 करोड़ के आभूषण चुरा लिए. चोरों ने बैंक में लगे CCTV को बंद कर घटना को अंजाम दिया और सारा सोना लूट लिया. इस घटना से शहर भर में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

घटना का खुलासा उस समय हुआ जब 4 मई को बैंक का कामकाज बंद करने के बाद ग्राहकों के गिरवी रखे गए सोने को लॉकर में जमा करने गए कर्मचारी वहां पहले से गिरवी रखा गया सोना नहीं मिला. उसने तुरंत इसकी सूचना संबंधित मैनेजर को दी. इसके बाद मैनेजर ने लॉकर में रखे सोने की डिटेल चेक की तो पता चला कि लॉकर से 4 करोड़ 92 लाख के सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं.

शिकायत में कहा गया है कि चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए कोरोना काल के दौरान अस्पताल कर्मियों का इस्तेमाल किया गया सफेद रंग का सेफ्टी सूट इस्तेमाल किया. दोनों चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सफेद कोविड सूट पहन रखा था. वीडियों में एक चोर के चेहरे पर मास्क और सिर पर टोपी नजर आ रही है, जबकि दूसरे ने टी-शर्ट, जींस पैंट, सिर पर सफेद टोपी और चेहरे पर मास्क पहना हुआ है.

सुरक्षा के लिए बैंक के बाहर 24 घंटे एक सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है. इसके अलावा बैंक बंद होने के बाद अगर कोई अधिकृत व्यक्ति चाबियों के बिना तिजोरी खोलने की कोशिश करता है तो सायरन बजने लगता है. इसके अलावा बैंक में CCTV भी लगे हैं. हालांकि, चोरों ने दोनों सिस्टम को बंद कर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह बात सामने आई है कि चोरों ने बैंक बंद होने के बाद एसी रिपेयरिंग विंडो से घुसकर चोरी की.

मामले में पुलिस का कहना है कि इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस चोरी में कंपनी के पूर्व कर्मचारी शामिल हैं. फिलहाल में मामले की जांच जारी है. पुलिस निरीक्षक सुरेश अवध ने बताया कि चोरी वाली जगह लगा CCTV फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी.

Advertisements