सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झांकर गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. अज्ञात चोर ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए. गांव में लगातार बढ़ रही चोरियों से ग्रामीण सहमे हुए हैं.
झांकर निवासी जगदीश कुमार पुत्र मानाराम परिवार सहित शिवगढ़ गए हुए थे. इसी दौरान रात करीब 11 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. चोर अलमारी में रखे सोने के झुमके (करीब 50 ग्राम) और 25 हजार रुपये नकद ले गए. सुबह बड़े भाई ने दरवाजा टूटा देखा और सूचना दी. घर लौटने पर अलमारी खंगाली हुई मिली.
मजदूरी कर लौटा कैलाश भी चोरों का शिकार
दूसरी घटना में गांव के ही कैलाश पुत्र लक्ष्मण के घर का ताला टूटा मिला. कैलाश मजदूरी करता है और हाल ही में पुणे से लौटा था. रिश्तेदारी में कार्यक्रम होने के कारण घर खाली था. चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात और 5 हजार नकद चुरा ले गए. इसमें झुमके, अंगूठियां, चांदी का कंदोरा, चूड़ियां और परचून का सामान शामिल है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
दोनों पीड़ितों ने पिंडवाड़ा थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल चोरी गए सामान का कोई सुराग नहीं मिला है.
ग्रामीणों में आक्रोश
लगातार हो रही चोरियों से गांव के लोग आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ाकर चोरों की धरपकड़ करनी चाहिए, ताकि गांव में फिर से शांति का माहौल बन सके.