सीकर: जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके के बेनिया का बास गांव में घर के बाहर खड़ा एक डंपर चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने डंपर मालिक की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डंपर मालिक जीवणराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसने डंपर ले रखा है और बेनिया का बास का चालक डंपर को चलाता है. छह अगस्त की रात को चालक रात को डंपर अपने घर ले गया था और घर के बाहर खड़ा कर सो गया था.
सुबह जब 5 बजे करीब उठकर देखा तो डंपर घर के बाहर नहीं मिला. इसके बाद चालक ने डंपर मालिक जीवणराम को मामले की सूचना दी. मालिक ने पुलिस को बताया कि डंपर पर जीपीएस सिस्टम भी लगा हुआ था. जिसे रात 2:48 पर डैमेज कर दिया गया था. जिससे डंपर की लोकेशन भी नहीं मिल पा रही है.
पुलिस ने डंपर मालिक की सूचना पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि सीकर में इससे पहले भी डंपर चोरी की काफी घटनाएं हो चुकी है और चोर जीपीएस सिस्टम को तोड़कर ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं.