औरंगाबाद: शनिवार की देर रात एक घर से अज्ञात चोरों ने आभूषण व नकदी चोरी कर लिया. गृह स्वामी के मुताबिक करीब आठ लाख रूपये की सम्पत्ति लेकर चोर फरार हो गए. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के खपिया गांव की है, जहां उस गांव निवासी युगल सिंह के घर में अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
गृह स्वामी ने बताया कि देर रात चोर छत से घर में घुसे और जिस कमरे में सपरिवार सो रहे थे, उसका चोरों ने बाहर से कुंडी लगा दी और वारदात को अंजाम देकर भागने लगे, इसी क्रम में किसी चीज से वे टकरा गए जिसमें उनकी नींद खुली, लेकिन बाहर दरवाजा बंद होने के कारण निकल नहीं पाए. उन्होंने शोर मचा कर ग्रामीणों को इकट्ठा किया.
ग्रामीणों ने कुंडी खोलकर घरवालों को बाहर निकाला. हालांकि ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे. गृह स्वामी ने बताया कि चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण के साथ 12 हजार रूपये नकद रुपए लेकर फरार हो गए जिसमें कुल क़रीब आठ लाख रूपये की संपत्ति थी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.
घटनास्थल से 500 मीटर की दूर नहर के समीप से टूटा हुआ बक्सा मिला है. थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया जा रहा है.पीड़ित ने अब तक थाने में आवेदन नहीं दिया है. आवेदन प्राप्त होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.