भागलपुर के एक सरकारी स्कूल में लगातार तीन बार चोरी हुई है. स्कूल के वरीय शिक्षक अनूप लाल सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराते-कराते वह थक चुके हैं. इसका प्रभाव छात्रों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
भागलपुर के रसलपुर थाना क्षेत्र के भोलसर गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में तीन बार चोरी हुई है. जिस स्कूल में चोरी हुई है उसका नाम नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका हाईस्कूल है. यहां चोरी की घटनाओं ने न सिर्फ स्कूल प्रबंधन को तंग किया है, बल्कि बच्चों का भविष्य भी खराब किया है, जिससे अभिभावकों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है. स्कूल में पहली बार 17 जून की रात चोरी हुई.
चोर ने स्कूल में घूसकर दीवार में लगा वायरिंग बोर्ड क्षतिग्रस्त किया और तांबे की तार चोरी की. घटना की अगली सुबह स्कूल प्रबंधन ने रसलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. फिर पुलिस को चुनौती देते हुए चोर ने 20 जून की रात स्कूल में लगे साउंड बॉक्स, वेब कैमरा, सीपीयू, टेबल और पंखा चोरी कर लिया. साथ ही प्रयोगशाला के समान को क्षतिग्रस्त कर दिया
तीसरी बार ये चीजें हुईं चोरी
इस बार स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अनूप लाल सिंह ने 21 जून को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठे रही. चोर ने फिर दुस्साहस किया और की रात में तीसरी बार स्कूल से 12 कंप्यूटर सेट, सीपीयू, वेब कैमरा, साउंड बॉक्स, सेनेटरी पैड मशीन और अन्य सामान की चोरी कर ली. फिर थाने में मामला दर्ज कराया गया.
अब तक चोर पकड़ से बाहर
23 जून को रसलपुर थाने में स्कूल द्वारा दो चोरी की घटनाओं को लेकर आवेदन दिया गया. दो एफआईआर दर्ज भी की गईं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. चोर की पहचान और उसकी गिरफ्तारी अब नही हो पाई है. स्कूल की छात्रा छोटी कुमारी, साक्षी कुमारी और मानसी प्रिया ने कहा कि कंप्यूटर के सभी पार्ट्स के अलावा कैमरा भी चोरी हुआ है.
छात्राओं ने क्या कहा?
छात्राओं ने कहा कि हम चाहते हैंं कि पुलिस अंकल हमारे कंप्यूटर और चोरी हुए सभी सामान को बरामद कर हमें लोटा दें, जिससे कि हम लोग पढ़ाई कर सकें. अभी हम लोग कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. स्कूल के वरीय शिक्षक अनूप लाल सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की प्राथमिकी की दर्ज कराते कराते अजीज आ चुके हैं. इसका प्रभाव छात्रों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि रसलपुर पुलिस निशक्त हो चुकी है. आईजी ने फोन किया तो पुलिस हरकत में आई. वहीं स्कूल प्रधानाचार्य विकास प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई थी, लेकिन कुछ देर में सब लोगों को छोड़ दिया गया. स्कूल के बाहर एक घड़ी मिली थी. कुछ सूत्रों से पता चला था कि यह घड़ी पंकज मंडल नाम के युवक की है
ग्रामीणों ने जताई ये आशंका
प्रधानाचार्य ने बताया कि पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई, लेकिन कुछ देर बाद उसे भी छोड़ दिया. आज भी संदिग्ध घड़ी स्कूल में पड़ी है, पुलिस किसी को नहीं ले गयी है. भोलसर के ही चकराजू गांव में 21 जून की रात करीब 2: 34 बजे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति सड़क घूमते हुए और टोटो ले जाते देखा गया. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि वो पंकज मंडल है.
इस घटना पर कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद ने कहा कि तीन चोरी की घटनाओं की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने दी है. एसडीपीओ ने बताया कि दो घटनाओं का आवेदन दिया गया है, जिसपर एफआईआर दर्ज की गई है. अभी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जल्द ही हम लोग चोर को गिरफ्तार कर लेंगे.
बता दें कि इस स्कूल में 9वीं और दसवीं की पढ़ाई होती है. इस स्कूल में कुल 152 छात्रा हैं. चोरी से 7 लाख रुपए का नुकसान स्कूल प्रबंधन को हुआ है.