कोरबा में बड़ी वारदात: रिटायर्ड मैनेजर के मकान पर चोरों का धावा, 24 घंटे में दूसरी वारदात; पुलिस जांच में जुटी

कोरबा में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सीविल लाईन थानांतर्गत रिस्दी स्थित एक सूने मकान में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात समेत नकदी रकम की चोरी कर ली। घटना में कितने का माल पार हुआ है इस बात का पता नहीं चल सका है।

Advertisement

सूने मकान में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात समेत नकदी रकम की चोरी कर ली। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां रिस्दी में मौजूद बालको के रिटायर्ड मैनेजर के घर में यह घटना सामने आई है। मकान मालिक आरपी राठौर परिवार समेत इलाज कराने रायपुर गया हुआ है। सूनेपन का फायदा उठाते हुए चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया है।

पड़ोसियों के माध्यम से पुलिस तक बात पहुंची। जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्कॉड मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। चोरी की इस वारदात में कितने का माल चोरी हुआ है। इस बात का पता मकान मालिक के घर पहुंचने पर ही पता चलेगा।

मकान मालिक राजपति सिंह पत्नी के साथ निवास करते हैं। एक लड़का और तीन लड़की हैं। लड़का कांकेर में रहता है जो इंजीनियर है। वहीं तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है।केवल पति-पत्नी ही घर पर रहते हैं। 12 दिन पहले राजपति इलाज कराने रायपुर गया हुआ था। जहां इलाज के बाद अपनी बेटी दमाद के घर पर था। घर के देख रेखकर रिसदी में ही रहने वाले मुकेश केंवट को घर का चाबी दी थी। बुधवार की सुबह जब घर देखने आया। इस दौरान घर का ताला टूटा हुआ था।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घर के भीतर घुसकर चोरों ने अलमारी के लॉकर को तोड़ने के साथ ही दीवान को भी छान डाला था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements