Left Banner
Right Banner

श्योपुर में फौजी के मकान में चोरों ने बोला धावा, बच्चों की गुल्लक से उड़ाए 12 हजार रुपए

श्योपुर: शहर की श्रीराम कॉलोनी स्थित एक खाली मकान को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने घर का मुख्य गेट और कमरों के ताले तोड़कर घर में रखी बच्चों की गुल्लकों से करीब 10 से 12 हजार रुपए नकद चुरा लिए। जानकारी के अनुसार, एफसीआई गोदाम के सामने रहने वाले विजय प्रताप सिंह भदौरिया ने कोतवाली थाने में आवेदन देते हुए बताया कि उनका एक मकान श्रीराम कॉलोनी की ओमदलाल वाली गली में है, जिसमें उनके दो भाई रहते हैं।

दोनों भाई बाहर नौकरी करते हैं, एक शस्त्र सीमा बल में अरुणाचल प्रदेश में पदस्थ है और दूसरा उत्तराखंड के कोटद्वार में। गर्मी की छुट्टियों में उनकी पत्नियां और बच्चे भी उनके पास चले गए, जिससे मकान पिछले दो महीनों से पूरी तरह खाली था। पीड़ित ने बताया कि उनके बुजुर्ग पिता नियमित रूप से रात में मकान की देखरेख के लिए जाते थे, लेकिन पिछले 4-5 दिनों से तबीयत खराब होने के कारण नहीं जा सके।

शुक्रवार सुबह जब उन्होंने मकान जाकर देखा तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर कमरों और रसोई के ताले भी टूटे पाए गए और सारा सामान बिखरा पड़ा था। बच्चों की गुल्लकों से नकदी चोरी हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ले के लोगों में इस घटना को लेकर खासा रोष और चिंता देखी जा रही है।

कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई कमलेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement