पाली हरदोई : पचदेवरा थाना क्षेत्र के आमतारा गांव में शुक्रवार रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां एक दो नहीं पूरे पांच घरों को निशाना बनाते हुए नगदी, जेवरात और घरेलू सामान सहित कुल 10 लाख की चोरी को अंजाम दिया. जानकारी होने पर एसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने का स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया.
पचदेवरा थाना क्षेत्र के आमतारा गांव निवासी राम विनय पुत्र कल्लू जलालाबाद गए हुए थे, गांव में उनका मकान बंद था. शुक्रवार की रात को अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपए की नगदी व एक सोने की चेन 7 तोला, दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कुंडल, एक बिछुआ, दो मंगलसूत्र, तीन जोड़ी पैरों के बिछिया के अलावा अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए.
यही नहीं चोरों ने गांव निवासी आशीष पुत्र रामप्रकाश, आकिल पुत्र हबीब, हमाद हुसैन पुत्र मुहम्मद हनीफ, रामू पुत्र राम रतन के घर को भी निशाना बनाया और यहां से नगदी सहित कीमती सामान चोरी कर लिया. सभी घरों से कुल दस लाख की चोरी हुई है.
पीड़ित राम विनय व अन्य ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की. सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी आमतारा गांव पहुंचे और उन्होंने राम विनय व अन्य के घर पहुंच कर परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल की.
एसपी ने पचदेवरा थाना पुलिस को चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है. एसपी के सख्त रवैए को देखते हुए पचदेवरा थाने के लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.