सुपौल : थाना क्षेत्र में चोरों का गिरोह इन दिनों सक्रिय हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में दहशत है. बीते तीन दिनों के भीतर चोरों ने अलग-अलग स्थानों पर तीन बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इन वारदातों में शैक्षणिक संस्थान आंगनबाड़ी केंद्र और दो किराना दुकान शामिल है जिसे चोरों ने निशाना बनाकर हजारों का सामान और नगदी चोरी की है. तीनों मामलों में पीड़ितों ने थानाध्यक्ष से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
चोरी की इस घटना को लेकर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनीता कुमारी ने दिये आवेदन में कहा है कि शनिवार को विद्यालय बंद होने के बाद सोमवार को जब विद्यालय खोला गया तो चापाकल वाले कमरे एवं क्लास रूम का ताला टूटा मिला और रूम से मोटर, चापाकल, सीलिंग फैन, ट्यूबवेल पाइप और वाशरूम के वाशबेसिन तथा नल जैसे उपकरण गायब थे.
विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों के लिए रखे गए 1 क्विंटल चावल (2 बोरा), 25 किलोग्राम दाल, मूंगफली, चना, गैस भरा सिलिंडर, गैस चूल्हा और बर्तन भी चोरी हो गए. प्राचार्य ने शिकायत में यह भी बताया है कि परिसर में अक्सर रात के समय लोग आकर तोड़फोड़, शराब पीना और गंदगी फैलाना जैसे कृत्य करते रहते हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
जबकि सिमराही नगर पंचायत के गांधीनगर स्थित किराना और चाय दुकानदार रोहित कुमार ने कहा है कि गांधीनगर स्थित उनकी चाय, पान और ठंडा की दुकान है. चोरों ने देर रात दुकान का ताला तोड़कर दो गैस सिलिंडर, एक फ्रिज, एक इंडक्शन चूल्हा और गल्ला में रखे पांच हजार रुपये नगद समेत लगभग 50 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी सुबह मिली.
इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया. इधर थाना क्षेत्र के किसान चौक स्थित एक किराना दुकान मालिक अरुण कुमार ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि वो किसान चौक पर विगत 15 वर्षो से किराना की दुकान करते हैं, शारदीय नवरात्र पूजा को लेकर पांच छह दिन दुकान बंद थी.
पूजा समाप्ति के बाद जब दुकान खोला तो देखा कि उनकी दुकान का चदरा वाली छत काटकर दुकान से चावल, दाल, बिस्कुट, सरसों तेल आदि सामान सहित गल्ला में रखे 15 सौ रुपये गायब है. दुकान के अंदर सारा समान बिखरा पडा है. थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में हैं.