Vayam Bharat

खाद की लाइन में लगे किसान की बाइक पर चोरों का हाथ साफ,बढ़ते चोरी के मामलों से दहशत!

जनपद कानपुर : देहात में लगातार चोरों का आतंक बढ़ रहा है लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस कि कार्य शैली पर सवालिया प्रश्न चिन्ह खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के कहिंजरी चौकी के समीप स्थित समिति में खेत बुवाई के लिए खाद लेने गए अटियाराय पुर गांव निवासी शशिकांत तिवारी पुत्र अरविंद तिवारी ने बताया कि वह अपनी बाइक खड़ी कर खाद लेने के लिए लाइन में लगा था.

Advertisement

जब पीड़ित खाद की लाइन से हटकर घर जाने लगा तो बाइक गायब थी जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत पर देते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी हालांकि रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में चोरी के लिए यह कोई पहली घटना नहीं है लगातार हो रहीं चोरियों की घटनाओं से तहसील क्षेत्र मे भय व्याप्त है.

बीते दिनों रसूलाबाद तहसील परिसर से एक लेखपाल तथा एक कृषि विभाग के अधिकारी की बाइक अज्ञात चोरों ने पार कर दी थी पुलिस उसका पता लगाने में जहां असफल थी तो ऐसे में एक बार फिर अज्ञात चोरों ने समिति के बाहार से किसान की बाइक को पार कर दिया.

जिससे कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है. अब देखना ही होगा कि आखिर पुलिस कब इन चोरी की घटना को खुलासा कर पाएगी और कब इन अज्ञात चोरों का पता लगा पाएगी.

कहिंजरी चौकी प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि एक बाइक जिसका नम्बर UP77AE2068 चौकी में खड़ी है अंदेशा है कि किसान की बाइक बदल गई है पीड़ित के द्वारा तहरीर दी गई है जांच पड़ताल की जा रही है किसान की बाइक जल्द खोज कर दी जाएगी.

Advertisements