8 kg सोना और 40 kg चांदी उड़ा ले गए चोर… US में रह रहे बिजनेसमैन के महाराष्ट्र के बंगले में चोरी 

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के वालुज एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र में देर रात एक बंगले में छह चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया. ये चोर कथित रूप से घर में रखा 8 किलो सोना और 40 किलो चांदी चुराकर फरार हो गए. ये बंगला उद्योगपति संतोष लड्डा का है जो फिलहाल अमेरिका में हैं और उन्होंने पुलिस को फोन पर ये शिकायत दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार चोरी के समय लड्डा के घर में सिर्फ उनका ड्राइवर संजय झड़के ही देखभाल कर रहा था. अचानक देर रात एक कार से 6 चोर आए, और उन्होंने घर के हाल में सो रहे ड्राइवर के साथ मारपीट की. इसके बाद वे घर में रखा सोना व चांदी लेकर फरार हो गए.

संतोष लड्डा के रिश्तेदार जगदीश तोषवाणी ने कहा- लड्डा अमेरिका में हैं, और उन्होंने पुलिस को फोन पर बताया है कि उनके घर में 8 किलो सोना और 40 किलो चांदी थी. वालुज MIDC पुलिस ने उद्योगपति लड्डा के घर में पंचनामा किया तो इस दौरान पुलिस को घर में केवल 2.5 किलो सोना और 8 किलो चांदी मिली है. तोषवाणी का कहना है कि ड्राइवर ने बताया है कि जब वह सो रहा था तो चोर हॉल में आए और उसके सिर पर पिस्टल तानकर मुंह पर कपड़ा लपेटा जिसकी वजह उसको कुछ भी दिखाई नहीं दिया और चोर घर में चोरी कर के फरार हो गए.

एसीपी छत्रपति संभाजीनगर संजय सनाप ने बताया कि लड्डा के घर के सामने लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि 6 चोर एक कार से आए थे, और वे पहले घर के टेरिस पर गए और टेरिस पर बने रूम की छानबीन की. वहीं से घर के नीचे वाले बेडरूम में वो मंदिर में रखे सोने चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए. उद्योगपति के घर में चोरी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस में सभी चोरों को पकड़ने के लिए विभिन्न टीम में बनाई हैं और घर में रह रहे ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

 

Advertisements