हरदोई में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, नकदी और जेवरात समेत 5.5 लाख की चोरी

हरदोई: जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. चोर घर से करीब 50 हजार रुपये की नगदी और लगभग 5 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए. गृहस्वामी को चोरी की जानकारी शनिवार सुबह उस वक्त हुई जब वह नींद से जागे और कमरे में सामान बिखरा देखा. यह दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक, राजन और राहुल अपने परिवार के साथ कमालपुर गांव में रहते हैं. रोजाना की तरह शुक्रवार शाम खाना खाने के बाद सभी सो गए थे. लेकिन सुबह 6 बजे जब वे उठे तो घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला और नगदी व जेवरात गायब थे.

इस घटना से पूरा परिवार सकते में आ गया. पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार से पूछताछ की और मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच को आगे बढ़ाएगी. थाना पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement