सुपौल : त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां चौक पर चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी और एक गल्ला व्यापारी के गोदाम को निशाना बनाया. चोरों ने शातिराना अंदाज में ताला तोड़कर नकदी, अनाज, साइकिल और इलेक्ट्रानिक सामान समेत हजारों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया. स्थानीय लोगों के जागने की आहट सुन चोरों के तीसरे प्रतिष्ठान में चोरी की कोशिश नाकाम रही.
चोरी की घटना के संबंध में पीड़ित सीएसपी संचालक ब्रजेश कुमार ने बताया कि सीएसपी बंद कर वे घर चले गए थे. सुबह चौक के लोगों ने सूचना दी कि सीएसपी का शटर टूटा हुआ है. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि चोरों ने शटर का ताला काटकर बैट्री-इनवर्टर, मोर्फो डिवाइस और काउंटर में रखे 18 हजार सात सौ रुपये नकद चुरा लिए. इसी तरह सीएसपी के ठीक सामने एनएच 327 ई के दूसरी ओर जदिया थाना क्षेत्र के विद्यानगर निवासी रामचंद्र यादव की खरीद-बिक्री दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने गोदाम से करीब 15 बोरा गेहूं, एक साइकिल और एक कंप्यूटरीकृत तराजू चुरा लिया.
पास की एक पान दुकान में भी चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की. लेकिन लोगों के जागने की आहट से वे भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार और रंजीत कुमार मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए. स्थानीय लोगों ने खासकर रात के समय में नियमित पुलिस गश्त के अलावा पुलिस पिकेट खोलने की मांग की. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इस दौरान कुछ अहम साक्ष्य भी मिले हैं. पीड़ितों के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी.