Left Banner
Right Banner

भारत में HMPV वायरस का तीसरा केस, अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा पॉजिटिव

चीन में HMPV वायरस लोगों परेशान किए हुए हैं. इस वायरस से चीन में बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. अस्पतालों में लंबी-लंबी कतारों के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच भारत में भी इस नए वायरस के केस सामने आने लगे हैं. अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चे का इलाज फिलहाल अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

क्या है एचएमपीवी वायरस?

एचएमपीवी (ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस) एक प्रकार का ऐसा वायरस है सांस की नली में प्रवेश करके लंग्स तक जाता है. कोविड भी बिलकुल ऐसा ही था. दोनों वायरस के लक्षण भी एक जैसे ही हैं. हालांकि एचएमपीवी वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है. इस वायरस से संक्रमित होने के बादसबसे आम लक्षण खांसी है, जो अक्सर बलगम के साथ होती है. इसके साथ हल्का बुखार भी आता है. इस वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण आ सकते हैं. इसमें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, जो अक्सर सीने में दर्द के साथ होती है.

Advertisements
Advertisement