Vayam Bharat

बागेश्वर बाबा की पदयात्रा का तीसरा दिन, कविराज कुमार विश्वास और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी होंगी यात्रा में शामिल, जानें आज का पूरा प्रोग्राम

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा का आज तीसरा दिन है. आज 23 नवंबर को बाबा की पदयात्रा मऊसहानियां के महाराजा छत्रसाल शौर्यपीठ पर महाराजा छत्रसाल को प्रणाम करते हुए आगे बढ़ती हुई नौगांव पहुंचेगी. नौगांव के शांति कॉलेज में यात्रियों का रात्रि विश्राम है. यहीं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा. कवि सम्मेलन में देश के अनेक राष्ट्रवादी कवियों के साथ-साथ कुमार विश्वास और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी शामिल होंगी.

Advertisement

शुक्रवार को बागेश्वर बाबा ने शुक्रवार को सुबह साढ़े 8 बजे कदारी फार्मेसी कॉलेज से यात्रा की शुरुआत की. कदारी से गठेवरा होते हुए यात्रा छतरपुर शहर में प्रवेश हुई. छत्रसाल चौराहे पर धीरेन्द्र शास्त्री ने सभा को संबोधित किया. सभा में हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से BJP विधायक टी राजा भी शामिल हुए. हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा ने कहा कि महाराज जी ने काफी अच्छा संकल्प लिया है. वह सभी धर्म के लोगों को एक साथ जोड़कर हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं. गुरु ने हिंदुओं को जगाने के लिए एकता की रैली निकाली है. मैं भी इसमें शामिल होने आया हूं.

9 दिवसीय यात्रा में 160 किमी का सफर

शुक्रवार शाम को यात्रा नौगांव रोड के पेप्टेक टाउन पहुंची. यहां रात्रि भोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रवचन हुए. पेप्टेक टाउन में दिल्ली की गायिका शीतल पाण्डेय, बिन्नू रानी और हिमालय यादव ने प्रस्तुति दी. शुक्रवार को बागेश्वर बाबा ने 17 किलोमीटर का सफर तय किया. गुरुवार को उन्होंने 20 किमी का सफर तय किया था. धीरेंद्र शास्त्री 9 दिन में बागेश्वर धाम से रामराजा मंदिर ओरछा तक 160 किमी का सफर करेगी. इसमें कुल 8 पड़ाव होंगे.

ठठरी के बंधे जलसा जायज और पदयात्रा नाजायज है’

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई के नारे के साथ शुक्रवार को पदयात्रा शुरू की. बागेश्वर बाबा ने कहा कि ये उनके लिए जवाब है जो कहते हैं बाबा की यात्रा बंद कर देनी चाहिए. ठठरी के बंधे इस देश में जलसा जायज है और पद यात्रा नाजायज बता रहे हो. कुछ बड़ा करने के लिए छोटे-छोटे दर्दों को झेलना पड़ता है. इस दर्द के पीछे यही है कि हिंदुओं का दर्द कम हो जाए.

24 नवंबर का क्या है प्लान?

24 नवंबर को देवरी रेस्टहाउस में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध बुंदेली गायिका कविता शर्मा और प्रख्यात गायिका अंजली द्विवेदी अपनी प्रस्तुति देंगी. 25 नवंबर को मऊरानीपुर में संजय दत्त, पहलवान खली, कॉमेडियन श्याम रंगीला और वीआईपी अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे. 26 नवंबर को गुजरात के मशहूर लोकगायक कीर्तिदान गढ़वी और 27 नवंबर को कन्हैया मित्तल यात्रा में हिस्सा लेंगे.

Advertisements