मौत की घाटी’ में पुलिस का अनोखा अभियान: हवा में लटकाईं दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां

रीवा : जिले की सोहागी घाटी, जिसे अब ‘मौत की घाटी’ के नाम से जाना जाने लगा है, इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.वजह है घाटी के किनारे हवा में लटकी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां, जो सोहागी पुलिस की एक अनोखी पहल का हिस्सा हैं.इस अनूठे आइडिया के पीछे पुलिस का मकसद लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सचेत करना और बढ़ती मौतों पर लगाम लगाना है.

 

सड़क हादसों से चिंतित पुलिस का ‘अजब-गजब’ तरीका
सोहागी घाटी पर पिछले कई महीनों से हो रहे भीषण सड़क हादसों ने सैकड़ों जिंदगियां लील ली हैं, जिसने रीवा पुलिस के लिए गहरी चिंता पैदा कर दी थी.इन लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रीवा पुलिस ने एक ‘अजब-गजब’ तरीका अपनाया है.

 

जिसकी चर्चा पूरे मध्य प्रदेश में हो रही है। घाटी के पास दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को इस तरह से प्रदर्शित किया गया है कि वे यात्रियों का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींचती हैं, और उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति सोचने पर मजबूर करती हैं.
पुलिस का मानना है कि इस तरह के विजुअल डिस्प्ले से लोगों पर गहरा मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा और वे तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने से बचेंगे.

 

क्या सोहागी पुलिस का यह अभिनव प्रयास ‘मौत की घाटी’ को सुरक्षित बनाने में कामयाब होगा? यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि इस पहल ने लोगों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है.

Advertisements
Advertisement