सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में आज एनटीए परीक्षा के दूसरे दिन भी एक मुन्ना भाई अरेस्ट कर लिया गया. ये युवक भी दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहा था.बहरहाल कक्ष निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है. गौरतलब हो कि शनिवार को भी NTA परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
दरअसल सुल्तानपुर में पिछले दो दिनों से NTA की परीक्षा चल रही थी.शनिवार को जहां नगर कोतवाली और कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में दूसरे की परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई पकड़े गए थे वहीं आज रविवार को एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि नगर के अमहट स्थित केंद्रीय विद्यालय में सेकेंड पाली में चल रही परीक्षा के दौरान निरीक्षण टीम ने आजमगढ़ के जहागंज के नेवपुर के रहने वाले अवध बिहारी पांडेय को धर दबोचा है.
अवध बिहारी प्रतापगढ़ के रहने वाले राम सुमेर सरोज के नाम पर NTA की परीक्षा दे रहा था.फिलहाल निरीक्षण टीम ने आरोपी युवक अवध बिहारी को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पकड़े जाने के बाद अवध बिहारी पांडेय ने परीक्षा देने के ऐवज में रमेश सरोज से 15 हजार रुपए लिए थे.वहीं पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय के कक्ष निरीक्षक की तहरीर पर आरोपी युवक अवध बिहारी पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है.