‘सेक्रेड गेम्स’ की इस एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- अगर आप स्टारकिड हैं तो…

कास्टिंग काउच हिंदी सिनेमा का ऐसा सच है, जिसके बारे में लगभग हर स्टार बात कर चुका है. फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के इरादे से जो लड़कियां आती हैं वो अक्सर इसकी शिकार होती हैं. सिर्फ अभिनेत्रियां ही नहीं कास्टिंग काउच का शिकार कई एक्टर्स भी हो चुके हैं. 2018 के आस-पास जब बॉलीवुड में मीटू कैंपेन चला तो कई सितारों ने कास्टिंग काउच की कहानी शेयर की और अब इसपर एलनाज नौरोजी ने भी बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement

एलनाज नौरोजी ने हाल ही में फिल्मी ज्ञान को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कास्टिंग काउच पर होने वाली इंडस्ट्री की सच्चाई बताई है. कौन इसका शिकार हो सकता है और कौन नहीं हो सकता, एक्ट्रेस ने बेबाकी से इसपर अपनी राय रखी है.

कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं एलनाज नौरोजी?

फिल्मी ज्ञान के इंटरव्यू में एलनाज से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी कास्टिंग काउच फेस किया है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, ‘हां…कास्टिंग काउच तो सब फेस करते हैं. अगर आप बॉलीवुड इंडस्ट्री से हैं या कोई स्टारकिड हैं तो ये आपके साथ नहीं होगा. वैसे मुझे नहीं पता है उनके साथ ऐसा होता है या नहीं मैं बस अपनी राय रख रही हूं.”

एक्ट्रेस इस पर आगे कहती हैं, ‘अगर आप करियर के शुरुआती दिनों में हैं या इंडस्ट्री में नए हैं तो ये सबकुछ होता है.’ इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि आपने इससे डील कैसे किया? क्या आपको डर नहीं लगा? इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘हां..शुरू में तो मैं डर गई थी, लेकिन फिर सोचा इसे कैसे हैंडल कर सकते हैं.’

कास्टिंग काउच को कैसे रोक सकते हैं?

एलनाज ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, ‘बस इतना कर सकते हैं कि उनसे दोबारा नहीं मिलेंगे, उनके साथ काम नहीं करेंगे और कुछ नहीं कर सकते. जब आपका इंडस्ट्री में कोई न हो, खासकर मेरा कोई नहीं था. मैं अकेली थी, इसलिए मुझे खुद हैंडल करना पड़ा और मैंने किया. बस मैं अपनी बता सकती हूं, लेकिन हर किसी की सिचुएशन अलग होती है.’

 

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Elnaaz Norouzi (@iamelnaaz) द्वारा साझा की गई पोस्ट

एक्ट्रेस से पूछा गया कि कास्टिंग काउच अभी भी होता है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, ‘ये हमेशा से होता आया है लेकिन मीटू कैंपेन के बाद से शायद इसमें काफी कमी आई है. मैं भी ये जानना चाहती हूं कि नए लोगों के साथ ऐसा हो रहा है या नहीं क्योंकि ये बहुत ही इंट्रेस्टिंग है. मुझे ज्यादा नहीं पता है इस बारे में फिलहाल तो मैं कुछ नहीं कह सकती.’

 

 

Advertisements