राजस्थान का नाम आते ही मन में रेगिस्तान, ऊंटों की सवारी और किलों की तस्वीर आती है. ये राज्य अपनी सांस्कृतिक विरासत, भव्य महलों और ऐतिहासिक किलों के लिए मशहूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक ऐसा गांव भी है, जिसकी सुंदरता यूरोप के ग्रीस से कम नहीं है? अगर आप नेचुरल ब्यूटी के दीवाने हैं, तो आपको पाली जिले का जवाई जरूर देखना चाहिए. ये जगह अपनी सुरम्य पहाड़ियों, हरे-भरे नजारों और तेंदुए की मौजूदगी के कारण बेहद खास मानी जाती है. जवाई की खूबसूरती और माहौल को देखकर ऐसा लगता है कि मानो हम किसी विदेशी टूरिस्ट प्लेस पर आ गए हों.
ये जगह न केवल अपनी नेचुरल सुंदरता के लिए मशहूर है, बल्कि यहां का अद्भुत वाइल्ड लाइफ और शांत माहौल इसे एक अनोखा टूरिस्ट स्पॉट बनाता है. आइए जानते हैं कि जवाई को क्यों “राजस्थान का ग्रीस” कहा जाता है और क्यों ये एक बेहतरीन जगह है.
जवाई राजस्थान का ग्रीस
जवाई, राजस्थान के पाली जिले में स्थित है और ये क्षेत्र अपने अनोखी नेचुरल ब्यूटी और वाइल्ड लाइफ के लिए जाना जाता है. यहां की पहाड़ियां, नीला आसमान, साफ-सुथरा वातावरण और यूनिक लेक्स इसे एक विदेशी टूरिस्ट प्लेस जैसा अहसास कराती हैं. ग्रीस अपनी सफेद-सुंदर इमारतों और नेचुरल सीनरी के लिए पॉपुलर है, लेकिन अगर आप भारत में ही वैसा एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो जवाई से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती.
जवाई की खासियत
1. जवाई बांध और झील राजस्थान का नीला मोती
जवाई बांध इस क्षेत्र की सबसे प्रमुख जगहों में से एक है. ये बांध 1956 में जवाई नदी पर बनाया गया था और ये पाली जिले की सबसे बड़े वॉटर स्ट्रक्चर में से एक है. जवाई झील का पानी चमकदार नीला दिखाई देता है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है.
2. ग्रेनाइट की पहाड़ियां
जवाई में स्थित ह्यूज ग्रेनाइट की पहाड़ियां इसे बाकी टूरिस्ट प्लेसो से अलग बनाती हैं. ये पहाड़ियां यूनिक शेप की है, जो इसे एक फोरेन टूरिस्ट डेस्टिनेशन जैसा लुक देती हैं. इन पहाड़ियों को देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि आप राजस्थान में हैं.
3. जवाई के तेंदुए
जवाई को “लेपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया” भी कहा जाता है. यहां की पहाड़ियों में तेंदुए खुलेआम घूमते हुए दिखते हैं. अगर आप जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव लेना चाहते हैं, तो जवाई से बेहतर कोई जगह नहीं है. यहां आने वाले टूरिस्ट्स को अक्सर बिना तेंदुए देखने का मौका मिल जाता है.
4. विदेशी पक्षियों और मगरमच्छों का बसेरा
जवाई झील में साइबेरियन क्रेन, फ्लेमिंगो, ग्रे हेरॉन और कई अन्य विदेशी पक्षी देखे जा सकते हैं. इसके अलावा, इस झील में मगरमच्छों भी काफी ज्यादा पाए जाते हैं, जिससे ये बर्ड लवर्स और वाइल्ड लाइफ लवर के लिए एक बेहतरीन जगह बन जाती है.
जवाई में घूमने की बेहतरीन जगहे
आप यहां जवाई बांध और झील देख सकते हैं. इसके अलावा पहाड़ियों के बीच स्थित देवगिरी गुफा मंदिर देखें. तेंदुए को देखने के लिए जंगल सफारी का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. आप यहां केतला माता मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं.