ICC अंपायर पैनल के सदस्य बिस्मिल्लाह जान शिनवारी का 41 साल की उम्र में निधन हो गया, क्रिकेट जगत इससे शोक में है. अफगानिस्तान के शिनवारी कुछ दिन पहले तबियत खराब होने के बाद पाकिस्तान के एक हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, उनकी एक सर्जरी हुई थी लेकिन इसके बाद उनकी मौत हो गई. शिनवारी ने 46 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ऑनफील्ड अंपायरिंग की थी.
बिस्मिल्लाह जान शिनवारी ने 25 वनडे और 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की. इनके आलावा वह 9 वनडे और 5 टी20 मैचों में टीवी अंपायर भी रहे. उनके अचानक निधन से क्रिकेट जगत शोक में है. आईसीसी और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें श्रधांजलि दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पेशावर में हुई थी सर्जरी
बिस्मिल्लाह जान शिनवारी के भाई के हवाले से Tolo न्यूज को बताया कि, “वह बीमार होने के बाद पेशावर चले गए थे. उन्होंने कहा था कि वह अतिरिक्त फैट घटाने के लिए सर्जरी करवाना चाहते हैं. वह कुछ दिन के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुए. उनकी सर्जरी हुई लेकिन दुर्भाग्य से ऑपरेशन के बाद उनका निधन हो गया.”
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ” एसीबी का नेतृत्व, कर्मचारी और सभी लोग बिस्मिल्लाह जान शिनवारी (1984 – 2025) के निधन से बहुत दुखी और स्तब्ध है, जो अफगानिस्तान के कुलीन अंपायरिंग पैनल के एक सम्मानित सदस्य थे. हम बहुत दुख के साथ श्री शिनवारी के बीमारी के बाद निधन की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं. बिस्मिल्लाह जान अफगान क्रिकेट के एक महान सेवक थे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके परिवार, दोस्तों और पूरे अफगान क्रिकेट के प्रति अपनी संवेदना और गहरी सहानुभूति व्यक्त करता है. हम प्रार्थना करते हैं कि सर्वशक्तिमान अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च पद प्रदान करे और इस कठिन समय में उनके प्रियजनों को धैर्य और शक्ति प्रदान करे. बिस्मिल्लाह जान शिनवारी हमेशा हमारे दिलों और विचारों में रहेंगे.”
ICC चेयरमैन जय शाह ने शोक व्यक्त किया
आईसीसी स्टेटमेंट में चेयरमैन जय शाह ने कहा, “खेल में उनका योगदान बहुत बड़ा था और क्रिकेट समुदाय को उनकी कमी खलेगी. हम इस क्षति से बेहद दुखी हैं और उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.”