3 साल पहले आया था खेसारी लाल का ये ब्लॉकबस्टर गाना, अब इसके नए पार्ट में नजर आएंगी सलमान खान की हीरोइन

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव को इंडस्ट्री में आए लगभग 13 साल हो चुके हैं. इन सालों में खेसारी ने कई ऐसे गाने गाए जिन्होंने एक बेमिसाल रिकॉर्ड बनाया. उन सुपरहिट गानों में एक ‘नथुनिया’ भी है, जो 2022 में रिलीज हुआ था और इस गाने ने अब तक 524 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं. खेसारी ने अब इसके दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें वो सलमान खान की हीरोइन डेजी शाह के साथ नजर आएंगे.

फिल्म जय हो (2014) में सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह अब भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. डेजी खेसारी लाल के साथ पहला भोजपुरी गाना कर रही हैं, जिसका इंतजार अब फैंस को है क्योंकि ‘नथुनिया 2’ में लोगों को वही क्रेजीनेस देखनी है जो 2022 में आए ‘नथुनिया’ में थी. खेसारी लाल और डेजी शाह की जोड़ी आपको टीजर में पसंद आएगी कि आपको गाने का इंतजार जरूर होगा.

कब रिलीज होगा भोजपुरी गाना ‘नथुनिया 2’?

19 जून की देर रात सारेगामा हम भोजपुरी के इंस्टाग्राम पर ‘नथुनिया’ गाने का प्रोमो शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा, ‘अब सिर्फ यूपी और बिहार ही नहीं, नाचेगी पूरी दुनिया, जब 23 जून को रिलीज होगा खेसारी लाल का नया गाना नथुनिया 2.’ अब नथुनिया 2 का टीजर आ गया है जिसे सारेगामा हम भोजपुरी के इंस्टाग्राम पर ही शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल का साल का सबसे धमाकेदार गाना नथुनिया 2 जिसमें डेजी शाह नजर आएंगी. गाना 23 जून की सुबह रिलीज होगा.’

कैसा था खेसारी लाल का पुराना गाना ‘नथुनिया’?

सारेगमा हम भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर खेसारी लाल का ‘नथुनिया’ गाना 2 मई 2022 को अपलोड किया गया था. इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया था, जबकि इसमें खेसारी के साथ अर्शिया अर्शी ने धमाकेदार डांस किया था. उस गाने संजय चौरसिया ने डायरेक्ट किया था वहीं प्रेम बाबू और बिकराम पासवान ने इसे कोरियोग्राफ किया था. गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे थे जबकि इसके म्यूजिक डायरेक्टर कन्हैया कुमार यादव हैं.

Advertisements