इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से हरा दिया. लखनऊ की जीत में स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी का अहम रोल रहा. दिग्वेश ने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया और वो ‘प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
इस मैच के बाद दिग्वेश राठी को बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने दिग्वेश पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. साथ ही दिग्वेश के खाते में दो डिमेरिट अंक भी जोड़े गए हैं. इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल-1 का ये दिग्वेश का दूसरा अपराध था.
दिग्वेश सिंह राठी ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर का विकेट लेने के बाद अलग तरीके से जश्न मनाया. दिग्वेश ने उनके पास जाकर हाथ से पत्र लिखने (नोटबुक सेलिब्रेशन) का इशारा किया. दिग्वेश ने इससे पहले पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच के दौरान प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद कुछ ऐसी ही हरकत की थी. तब उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था और एक डिमेरिट अंक दिया गया था.
दिग्वेश सिंह राठी के खाते में अब तीन डिमेरिट अंक हो चुके हैं. आईपीएल के नियमानुसार अगर किसी खिलाड़ी के खाते में चार डिमेरिट अंक हो जाते हैं, तो उसे एक मैच से बाहर बैठना पड़ता है. यानी अब दिग्वेश को आने वाले मैचों में इस तरह के जश्न मनाने से बचना होगा. अन्यथा उनपर एक मैच का बैन लग सकता है.
Knocks over Naman Dhir, brings out his ✍ celebration! 🔥
Box-office stuff from Digvesh Rathi 👌
#IPLonJioStar 👉 #LSGvMI, LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/jkCtfCG98a— Star Sports (@StarSportsIndia) April 4, 2025
उधर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में स्लो-ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. पंत का इस सीजन का यह पहला अपराध था. आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यदि किसी टीम के कप्तान से पहला अपराध होता है तो उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. अगर किसी आईपीएल सीजन में दूसरी बार उस कप्तान से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. यदि तीसरी बार गलती हुई, तो संबंधित कप्तान पर एक मैच का बैन लगाया जाता है
देखा जाए तो दिग्वेश सिंह राठी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स की याद दिला दी है. विलियम्स ने बल्लेबाज को आउट करने के बाद ‘नोटबुक’ जश्न को लोकप्रिय बनाया था, जिसमें 2019 की द्विपक्षीय सीरीज के दौरान विराट कोहली के खिलाफ वह ‘प्रसिद्ध झगड़ा’ भी शामिल है.
लेग स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी गेंदें डालते समय सुनील नरेन की तरह गेंद को अपनी पीठ के पीछे छिपाते हैं. दिग्वेश ने 2024 में खेली गई दिल्ली प्रीमियर लीग में उपविजेता साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उस टूर्नामेंट में दिग्वेश अपने कप्तान आयुष बदोनी के ट्रम्प कार्ड साबित हुए थे. वह 10 मैचों में 14 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे थे. दिग्वेश को आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था.
ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी
ऋषभ पंत मुंबई के खिलाफ भी मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके. पंत ने 6 गेंदों पर 2 रन बनाए और वो हार्दिक पंड्या का शिकार बने. पंत ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 4 मैच खेलकर 19 रन बनाए हैं. इससे उनके खराब फॉर्म का पता चलता है. पंत ऐसे तीसरे कप्तान हैं, जिनपर मौजूदा सीजन में स्लो-ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. पंत से पहले मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या और राजस्थान रॉयल्स (RR) के रियान पराग पर जुर्माना लगाया जा चुका है.