2 घंटे में बन गया ये पुल, बारिश से श्मशान का रास्ता हुआ बंद; पार्षद ने निकाला ‘जुगाड़

राजस्थान के चूरू जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. इस कारण लोगों का काफी परेशानियां का भी सामना करना पड़ा रहा है. एक जगह श्मशान घाट के सामने भी पानी भर गया है, जहां से जुगाड़ बनाकर शव यात्रा निकली गई है. श्मशान घाट जाने वाली शव यात्राओं के लिए स्थानीय नेता ने अस्थाई पुल का निर्माण कराया है. जिसके ऊपर चलकर शवयात्रा आराम से निकल पाई.

Advertisement

चूरू जिले के सुजानगढ़ में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते भोजलाई बास में स्थित चापटिया तालाब ओवरफ्लो हो गया. इस कारण से श्मशान घाट, मंदिर और स्कूल जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं. इस बीच इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत की जानकारी होते ही स्थानीय पार्षद और नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष जय श्री कमल दाधीच शव यात्रा को लेकर चिंतित हो गए.

उन्होंने गजब का दिमाग लगाते हुए दो घंटे के अंदर ही एक अस्थाई पुल का निर्माण करा दिया, जिससे शव यात्रा आसानी से निकाली जा सके. अस्थाई पुल पर चलकर शव यात्रा आसानी से निकल गई. इस शव यात्रा में करीब 200 लोग शामिल थे. स्थानीय पार्षद ने करीब 125 फीट लंबा पुल कंस्ट्रक्शन में काम आने वाले सामान से बनाया है. जय श्री कमल दाधीच ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए अगले एक महीने तक इस पुल को रखा जाएगा.

नगर परिषद की लापरवाही से होता जलभराव

जिससे शमशान घाट और मंदिर और स्कूल जाने वालों को परेशानी ना हो. पार्षद ने कहा कि तालाब में समय पर मोटरलगाई जाए तो पानी ओवरफ्लो नहीं होगा. लेकिन नगर परिषद की लापरवाही के कारण इलाके में पानी भर जाता है. इस कारण से हजारों लोगों का परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जितना मैं कर सकता था. उतना मैंने किया. अब बाकी का समाधान नगर परिषद करें.

Advertisements