Vayam Bharat

IPL का ये धुरंधर ऑलराउंडर पहुंचा बागेश्वर धाम की शरण में, दूर हुए सारे असमंजस

छतरपुर : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे. बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए. इसके बाद धाम पर चल रहे दिव्य दरबार को देखा. साथ ही बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.

Advertisement

सारे सवालों के जवाब दिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने

आईपीएल प्लेयर राहुल तेवतिया अपनी पत्नी रिद्धि तेवतिया और बच्चे अम्बर तेवतिया सहित बागेश्वर धाम पहुंचे. राहुल तेवतिया ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया “मैं बागेश्वर धाम प्रथम बार आया हूं. इसके पहले सिर्फ बागेश्वर पीठाधीश्वर महाराज को मोबाइल, टीवी में वीडियो के माध्यम से देखा. मैं सोचता था कि कब हम महाराज के दर्शन करेंगे. कब धाम पहुंचेंगे. कई बार आने का प्रयास किया लेकिन आ नहीं पाया. बागेश्वर बालाजी के दर्शन कर अच्छा लग रहा है. हमने सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया है.”

सामूहिक कन्या विवाह में आने का निमंत्रण

राहुल तेवतिया ने बताया “हमारे मन में जो भी प्रश्न और असमंजस थे, उन्हें बागेश्वर धाम के महाराज जी ने बता दिए. हमारे असमंजस का समाधान का मार्ग मिल गया है. यकीन नहीं हो रहा था कि हम बागेश्वर महाराज जी की सामने बैठे हैं और बात कर रहे हैं. बागेश्वर महाराज ने फरवरी में होने वाले 251 कन्या विवाह का भी निमंत्रण दिया.” राहुल ने कहा “बागेश्वर बालाजी की कृपा रही तो जल्द ही दोबारा इस धाम पर आएंगे.” बागेश्वर धाम के सेवादार अभिलाष पटेल ने बताया गुजरात टाइटंस टीम के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम के दर्शन किए.

Advertisements