5.79 लाख की कार ने दुनिया में रचा इतिहास, भारत में 32 लाख लोग चलाते हैं ये गाड़ी

भारत में 5.79 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर मिलने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर ने इतिहास रच दिया है. वैगनआर ने दुनियाभर में 1 करोड़ यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है. वैगनआर इस मुकाम तक पहुंचने वाली चुनिंदा गाड़ियों में से एक है. भारत में वैगनआर को काफी पसंद किया जाता है. देश में ये हमेशा बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में शामिल रहती है.

मारुति वैगनआर को 1 करोड़ की बिक्री तक पहुंचने के लिए 31 साल लगे हैं. सुजुकी ने सबसे पहले साल 1993 में जापान में इस कार को लॉन्च किया था. भारत में वैगनआर को 1999 में लॉन्च किया गया था. इसकी खासियत इसका ‘टॉल-बॉय’ स्टांस, अंदर ज्यादा स्पेस और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो इसे भारत में इस्तेमाल के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाता है.

2019 में नए अवतार में आई थी वैगनआर

इतना ही नहीं, कार की कम कीमत और शानदार माइलेज भी इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है. इंडिया में वैगनआर को अब तक 3 बार अपडेट किया जा चुका है. इसका आखिरी बार 2019 में अपडेट किया गया था. सुजुकी जापान और भारत के साथ-साथ पूरे एशिया और यूरोपीय देशों में वैगनआर को बेचती है. इसे कुल 75 देशों में बेचा जाता है.

भारत में सबसे ज्यादा बिकती है कार

वैगनआर में 1.1-लीटर का ऐसा इंजन था जो अच्छी ताकत और बढ़िया माइलेज देता है. 2019 में आया इसका नया मॉडल और भी ज्यादा जगह वाला था. इसमें 1.0-लीटर और 1.2-लीटर के इंजन के ऑप्शन भी दिए गए. इसके अलावा, इसका CNG वेरिएंट भी प्राइवेट और फ्लीट खरीदारों के बीच बहुत पसंद किया जाता है. वैगनआर की सबसे ज्यादा बिक्री भारत में होती है और यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है. पिछले साल इस कार ने भारत में अपने 25 साल पूरे किए थे और तब तक इसकी 3.2 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी थीं.

Advertisements
Advertisement