Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार फॉरेनर एक्ट (विदेशियों विषयक अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है. महासमुंद पुलिस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 बांग्लादेशी समेत अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर गिरफ्तार किए हैं, बताया जा रहा है कि यह चोर गिरोह यहां सक्रिए था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी. महासमुंद के थाना सांकरा, बसना और सरायपाली क्षेत्र में इन आरोपियों ने 9 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि यह गिरोह आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए बर्तन बेचने वाले बनते थे और सूने मकानों पर नजर रखते थे.
बांग्लादेश के दो नागरिक
पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में पकड़े गए दो नागरिक बांग्लादेशी हैं, जहां आरोपी मिलन मण्डल और सह-आरोपी मो. शफीक शेख और बाबू शेख निवासी पार्वतीपुर जिला दिनाजपुर राज्य रंगपुर बांग्लादेश को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर और चोरी का माल खपाने वाला आरोपी अफसर मण्डल जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि चोरी का माल खरीदने वाले सोनार जयदेव करमाकर को पश्चिम बंगाल की जेल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी मिलन मण्डल और मोहम्मद शफीक शेख उर्फ बाबू ने बांग्लादेश की अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड और पेन कार्ड बनवाया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी मिलन मंडल साल 2003 से लगातार 10 बार भारत आ चुका है. वह सभी अवैध तरीके से लोगों को बांग्लादेश से भारत लाने और भारत से बांग्लादेश भेजने का काम करते थे. बताया जा रहा है कि आरोपी अफसर मण्डल चोरी से मिलने वाले पैसे और माल को हवाला के माध्यम से बांग्लादेश भेजता था.
सोने-चांदी के आभूषण भी मिले
पुलिस को आरोपियों के पास से हीरा, सोना-चांदी के आभूषण समेत कुल कीमती 58,52,000/- (अठावन लाख, बावन हजार) रूपयें का सामान मिला है, जबकि 7 हजार रुपए नगद मिले हैं. इसके अलावा एक बाइक भी जब्त की गई है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का पहले भी चोरी का अपराधिक रिकार्ड रहा है, जिसमें मुख्य आरोपी मिलन मण्डल रायगढ़ जिले में जेल भी रह चुका है. ऐसे में पुलिस इस मामले में पड़ताल में जुटी है.