आप भी अगर नई कार खरीदने वाले हैं तो पहले ये जान लीजिए कि मार्केट में आखिर कौन-कौन सी गाड़ियों का सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. ज्यादातर लोग अब SUV गाड़ियां पसंद करने लगे हैं, लेकिन आपको ये जानकर झटका लग सकता है कि Maruti Suzuki की एक ऐसी पॉपुलर हैचबैक है जिसने Hyundai Creta और Tata Nexon जैसी एसयूवी को सेल्स के मामले में पछाड़ दिया है.
आइए आपको बताते हैं कि पिछले महीने जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच बेस्ट सेलिंग गाड़ियां कौन-कौन सी हैं? न सिर्फ गाड़ियों के नाम बल्कि आज हम आपको इन गाड़ियों के बेस वेरिएंट और टॉप मॉडल की कीमतों के बारे में भी जानकारी देंगे.
पहले पायदान पर है Maruti की ये कार
मारुति की इस हैचबैक की पिछले महीने 24 हजार 078 यूनिट्स की बिक्री हुई है, ये कार किफायती कीमत और बढ़िया माइलेज की वजह से ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है. इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 5,64,500 रुपए (एक्स शोरूम) से 7,35,50 रुपए तक (एक्स शोरूम) है.
दूसरे पायदान पर कौन सी गाड़ी?
Maruti Suzuki की इस प्रीमियम हैचबैक Baleno अपने स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए काफी पॉपुलर है. इस गाड़ी की पिछले महीने 19 हजार 965 यूनिट्स की बिक्री हुई है, बलेनो के बेस वेरिएंट की कीमत 6.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है तो वहीं इस कार के टॉप मॉडल के लिए 9.37 लाख रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे.
तीसरे पायदान पर Hyundai की ये कार
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई की ये कार बहुत ही पॉपुलर है, जनवरी में कंपनी ने इस कार की 18 हजार 522 यूनिट्स की बिक्री की है. मॉर्डन डिजाइन से लेकर एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 11,10,900 रुपए (एक्स शोरूम) से 20,41,800 रुपए तक (एक्स शोरूम) है.
बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर है ये कार
स्पोर्टी लुक वाली मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक की जनवरी में 17 हजार 081 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख (एक्स शोरूम) से 9.49 लाख तक (एक्स शोरूम) है.
टॉप 5 में है टाटा मोटर्स की ये SUV
टाटा मोटर्स की पॉपुलर और सबसे सेफ एसयूवी Tata Nexon का नाम भी शामिल है, पिछले महीने जनवरी में इस कार की 15 हजार 397 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख (एक्स शोरूम) और टॉप मॉडल की कीमत 15.59 लाखतक (एक्स शोरूम) है.