Coffee Face Packs: चमकता बेदाग चेहरा पाने की ख्वाहिश किस की नहीं होती है. इसके लिए लोग न जाने कितने जतन करते हैं. पार्लर में जाकर पैसे खर्च करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है सिर्फ 2 रुपये खर्च करके भी आप एक सस्ती सी चीज से भी पार्लर जैसा निखार घर पर ही पा सकते हैं. इसको लगाने के बाद आपको मंहगा फेशियल कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. क्या आप जानते हैं कि आपकी पसंदीदा कॉफी आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है. इससे कुछ फेस मास्क बनाए जा सकते हैं जिनसे त्वचा पर निखार आ सकता है. कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी काफी मददगार होती है. आइए जानें कॉफी से बनने वाले फेस पैक्स (Coffee Face Packs) के बारे में और यह कैसे स्किन के लिए फायदेमंद हो सकती है.
एक्सफोलिएशन– कॉफी के कणों में नेचुरल एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं. इससे आपकी त्वचा चमकदार और मुलायम हो जाती है.
ब्लड सर्कुलेशन– कॉफी में मौजूद कैफीन ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों का प्रवाह बेहतर होता है.
एंटीऑक्सीडेंट्स– कॉफी में क्लोरोजेनिक एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से त्वचा को बचाते हैं.
सूजन कम करना– कैफीन में वासोकोनस्ट्रिक्टिव गुण होते हैं, जो सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
सेल्युलाइट कम करना– कॉफी सेल्युलाइट को कम करने में मदद कर सकती है.
त्वचा का टोन समान करना– कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा का रंग समान करने में मदद करते हैं.
कॉफी फेस मास्क कैसे बनाएं?
कॉफी और एलोवेरा जेल– एक चम्मच पिसी हुई कॉफी को दो चम्मच एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं. यह मास्क त्वचा को शांत करता है और जलन को कम करता है.
कॉफी और शहद- एक चम्मच पिसी हुई कॉफी को एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं. यह मास्क त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसे मुलायम बनाता है.
कॉफी और दही– एक चम्मच पिसी हुई कॉफी को दो चम्मच दही के साथ मिलाएं. यह मास्क त्वचा को टोन करता है और उसे चमकदार बनाता है.
कॉफी और नारियल का तेल- एक चम्मच पिसी हुई कॉफी को एक चम्मच नारियल के तेल के साथ मिलाएं. यह मास्क ड्राई स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है.
कॉफी फेस मास्क कैसे लगाएं?
चेहरे को साफ पानी से धो लें.
कॉफी फेस मास्क को चेहरे पर समान रूप से लगाएं.
15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.
ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
मॉइस्चराइजर लगाएं.
इन बातों का ध्यान रखें
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें.
कॉफी फेस मास्क को आंखों के आसपास न लगाएं.
अगर आपको कॉफी से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें.