इस कंपनी ने बेच डाले 10 लाख EV टू-व्हीलर, फिर भी नंबर 1 नहीं, TVS से कड़ी टक्कर

ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि उसने 4 साल में 10 लाख यूनिट इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. 2021 में उत्पादन शुरू करने के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी में स्थित अपनी फ्यूचर फैक्ट्री में चार साल से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है. कंपनी का दावा है कि इस मुकाम तक पहुंचाने वाली पहली कंपनी है. खास बात ये है कि इस मौके को यादगार बनाने के लिए 10 लाखवें मॉडल के रूप में एक स्पेशल एडिशन ओला रोडस्टर X+ को लॉन्च किया गया.

ओला इलेक्ट्रिक ने 2021 में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के साथ अपना ऑपरेशन शुरू किया, जो ब्रांड की सफलता का आधार रहा है. कंपनी ने इस साल अपनी लाइनअप का विस्तार करते हुए रोडस्टर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेंज भी शुरू की, जिसकी शुरुआत रोडस्टर X+ से हुई. हालांकि, ब्रांड को कई बार विवादों का भी सामना करना पड़ा है, जिसमें विश्वसनीयता की चिंताएं, आग लगने की घटनाएं और खराब सर्विस शामिल हैं. VAHAN डेटा के अनुसार, अगस्त 2025 में टीवीएस के बाद ओला इलेक्ट्रिक दूसरा सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता था.

कंपनी ने किया ये दावा

इस कामयाबी के बारे में बताते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि यह हर उस भारतीय का उत्सव है, जिसने ब्रांड पर भरोसा किया. चार सालों से भारत के ईवी दोपहिया वाहन लीडर बन गए हैं. हमने बड़े पैमाने पर निर्माण किया और यह साबित किया कि विश्व स्तरीय उत्पादों को यहीं भारत में डिजाइन, इंजीनियर और निर्मित किया जा सकता है. यह मील का पत्थर इस बात का सबूत है कि हम कितनी दूर आ गए हैं और हमने अभी-अभी शुरुआत की है.

स्पेशल एडिशन की खूबियां

स्पेशल एडिशन ओला रोडस्टर एक्स+ मिडनाइट ब्लू रंग में फिनिश किया गया है. इसमें डुअल-टोन सीट, रिम्स और बैटरी पैक पर आकर्षक लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है. इस मॉडल में रीसाइकल किए गए तांबे के कचरे से बने बैज और इलेक्ट्रोप्लेटेड बार एंड्स भी दिए गए हैं.

 

 

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement