देश के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के नेतृत्व वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने एक बड़ी डील की है, जिसके तहत कंपनी ने SML Isuzu में मैजोरिटी स्टेक खरीदने का ऐलान किया है. इसके बाद अब हैवी व्हीकल सेगमेंट में बड़ा नाम एसएमएल इसुजु लिमिटेड के महिंद्रा ग्रुप के पोर्टफोलियो में शामिल होगा. इस प्रस्तावित अधिग्रहण को कंपनी की कमर्शियल सेगमेंट में अपनी मौजूदगी मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम बताया जा रहा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा ने ये बड़ा सौदा 555 करोड़ रुपये में किया है.
58.96% हिस्सेदारी के लिए हुई डील
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 650 रुपये प्रति शेयर पर हुए इस सौदे में मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के अधिग्रहण नियमों के तहत अनिवार्य ओपन ऑफर भी शामिल है. इसके तहत कंपनी SML Isuzu में 58.96% की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. यह अधिग्रहण महिंद्रा द्वारा 3.5 टन से अधिक के कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम है, जहां फिलहाल इसकी बाजार हिस्सेदारी केवल 3% के आस-पास है. एसएमएल के कारोबार को अधिग्रहित करते Mahindra Group को उम्मीद है कि वह अपनी इस हिस्सेदारी को तत्काल प्रभाव से दोगुना यानी 6% कर लेगा.
ऐसे पूरा हो महिंद्रा-एसएमएल सौदा
Mahindra & Mahindra की ओर से इस 555 करोड़ रुपये की डील से जुड़ी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर की गई है और इसमें बताया गया है कि इस लेन-देन के एक हिस्से के रूप में M&M एसएमएल के प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन की 43.96 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी, जबकि Isuzu Motors Ltd में 15 फीसदी की स्टेकहोल्डिंग खरीदेगी. यहां बता दें कि यह लेन-देन CCI से अप्रूवल के लिए लंबित है और अधिग्रहण 2025 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
CEO ने बताया मील का पत्थर
महिंद्रा ग्रुप और एसएमएल आईसूजू के बीच हो रही इस डील के बाद कंपनी Mahindra CEO-MD अनीश शाह ने कहा, SML Isuzu का अधिग्रहण महिंद्रा समूह के उभरते व्यवसायों में 5 गुना बढ़ोतरी करने के दृष्टिकोण में एक बड़ा मील का पत्थर है. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि एसएमएल एक मजबूत विरासत, एक बड़ा ग्राहक बेस और एक विश्वसनीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो लेकर आया है. उन्होंने कहा कि एक साथ मिलकर, हम तेजी से विस्तार करने और लाभदायक विकास को आगे बढ़ाने की अच्छी स्थिति में हैं.
कल शेयर पर दिखेगा असर!
1983 में स्थापित, एसएमएल इसुजु भारत के ट्रक और बस बाजार में एक मजबूत स्थिति रखता है, विशेष रूप से इंटरमीडिएट लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (ILCV) बस सेगमेंट में, जहां इसकी 16% हिस्सेदारी है. SML Isuzu Share की बात करें, तो बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 1789 रुपये पर क्लोज हुआ था. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर नजर डालें, तो Mahindra Share 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 2865 रुपये पर क्लोज हुआ था. अब इस बिग डील का असर सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार के दौरान दोनों कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल सकता है.