भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने जुलाई 2025 में कई स्कूटर्स और बाइक्स सेल की है. कंपनी ने कुल 1,13,600 यूनिट्स की सेल की है. ये आंकड़ा घरेलू और निर्यात दोनों को मिलाकर ही है. हालांकि पिछले साल जुलाई 2024 में कंपनी ने इसके मुकाबले बिक्री में थोड़ी गिरावट देखी थी लेकिन रिटेल यानी ग्राहकों तक पहुंची गाड़ियों की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी हुई है.
जुलाई में चमकी इस कंपनी की किस्मत
जुलाई की बात करें तो कंपनी ने देशभर में 96,029 यूनिट्स सेल की है, जबकि 17,571 यूनिट्स विदेशों में एक्सपोर्ट की गई है. इसकी तुलना में पिछले साल जुलाई में कुल 1,16,714 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. जिसमें 1,00,602 यूनिट्स घरेलू मार्केट की थी और 16,112 यूनिट्स विदेश भेजी गई थी. इसमें सबसे खास बात ये है कि भले ही डीलरशिप पर भेजी गई गाड़ियों की संख्या कम रही हो, लेकिन असली खरीदारी यानी रिटेल सेल्स में जबरदस्त ग्रोथ देखी गई. जुलाई 2025 में देश में 93,141 गाड़ियां ग्राहकों को बेची गई, जो पिछले साल इसी महीने में 81,730 यूनिट्स की तुलनी में 14 प्रतिशत ज्यादा है.
ये आंकड़ा दिखाता है कि ब्रांड तेजी से आगे बढ़ रहा है और लोग इस कंपनी की बाइक्स और स्कूटर को खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसपर कंपनी ने कहा कि इस प्रदर्शन को देखते हुए हमे काफी खुशी हो रही है और ग्राहकों को आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों के सीजन में सुजुकी ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस को बनाए रखने के लिए कमर कस चुकी है.
हर साल लगभग 13 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन होता है
बता दें, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया, जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी है. वाहन निर्माता कंपनी ने 2006 में भारत में अपने अपने ऑपरेशन्स की शुरुआत की थी. इसका प्लांट गुरुग्राम में है वहां हर साल लगभग 13 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन होता है. कंपनी खासतौर पर 125cc स्कूटर, 150cc से ऊपर की प्रीमियम बाइक और बड़ी बाइक्स बनाती है जो भारतीय सड़कों के अनुकूल होती हैं. जैसे-जैसे फेस्टिव सीजन करीब आ रहा है, सुजुकी की नजर बाजार की मांग को समझ कर ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और बिक्री को और ऊपर ले जाने पटिकी है.