कूल और क्लासी लुक में आया ये धांसू स्कूटर, कीमत वही पुरानी वाली, एक्टिवा को देता है टक्कर

सुजुकी ने अपने अपने पॉपुलर स्कूटर एवेनिस को अपडेट कर दिया है. नए अपडेट में एवेनिस स्कूटर को अब 2 नए ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. जिसमें पहला मेटालिक मैट के साथ प्लैटिनम सिल्वर और दूसरा ग्लास स्पार्कल के साथ ब्लैक कलर है. स्कूटर की कीमत ₹91,400 एक्स शोरूम से शुरू है. नए अपडेट के साथ सुजुकी एवेनिस की तकनीक प्रोफाइल या कीमत में कोई बदलाव किए बिना इसकी स्टाइलिंग को नया रूप देना चाहती है. नया डुअल-टोन विकल्प भारत में सभी सुजुकी डीलरशिप पर उपलब्ध है.

एवेनिस एक स्पोर्टी डिजाइन के साथ आने वाला स्कूटर है, जो यूथ को काफी पसंद आता है. नए एडिशन में पेश किया गया सिल्वर और ब्लैक डुअल-टोन फिनिश स्कूटर को और भी ज्यादा शानदार लुक देता है, जो इसके अट्रैक्टिव प्रोफाइल और शार्प लाइन्स के साथ मेल खाता है. यह मौजूदा पैलेट में शामिल है जिसमें ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक के साथ पर्ल ग्लेशियर व्हाइट, पर्ल मीरा रेड और फुल ब्लैक वर्जन जैसे अन्य कॉन्ट्रास्टिंग टोन शामिल हैं. ये स्कूटर Honda Activa 125, TVS NTorq 125 और Hero Xoom 125 जैसे स्कूटरों टक्कर देता है.

बेहतर है इंजन

अपडेट मॉडल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह 124.3cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन मिलता है. जो 8.5 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को BS6 फेज-2 नियमों के हिसाब से अपडेट किया गया है. इसमें पावर से समझौता किए बिना माइलेज को बेहतर बनाने के लिए सुजुकी की ईको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है. स्कूटर के फ्रंट में 12 इंज और पीछे 10 इंच का टायर मिलता है. इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट और पीछे मोनो शॉक ऑब्जर्वर मिलता है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 54 से 55 km/l का माइलेज देता है.

Suzuki Avenis

स्कूटर के शानदार फीचर्स

एवेनिस के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. इसमें USB चार्जिंग पॉइंट वाला फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, ज्यादा सुविधाजनक ईंधन भरने के लिए बाहरी फ्यूल कैप और सीट के नीचे 21.8 लीटर का बड़ा स्टोरेज स्पेस मिल जाता है. राइडर्स को बेहतर आराम और पीछे बैठने की सुविधा के लिए लंबी, स्पोर्टी स्टेप सीट भी मिलती है.

Advertisements