Vayam Bharat

इस देश में हैं सबसे ज्यादा YouTube डायमंड बटन वाले चैनल, भारत के नंबर जान चौंक जाएंगे

यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएटर्स को उनके चैनल की सफलता को मान्यता देने के लिए अलग-अलग कैटेगरी में प्ले बटन दिए जाते हैं. ये यूट्यूब की ओर से दिया जाना वाला एक तरह का रिवार्ड होता है.   यूट्यूब की ओर से चैनलों को दिया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा रिवार्ड होता है डायमंड प्ले बटन. आज जानते हैं किस देश में कितने डायमंड बटन वाले चैनल हैं और भारत इस लिस्ट में कितने नंबर पर है.

Advertisement

अमेरिका है पहले नंबर पर

YouTube डायमंड बटन वाले सबसे ज्यादा चैनल अमेरिका में है. यहां पर लोग यू्ट्यूब पर काफी ज्यादा कंटेट क्रिएट करते हैं. डायमंड प्ले बटन उसी यूट्यूबर के चैनल को दिया जाता है, जिसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 मिलियन तक पहुंच जाती है. यानी चैनल के 1 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए हैं, तो डायमंड प्ले बटन मिल सकता है.

10 सबसे ज्यादा डायमंड प्ले बटन वाले देशों की लिस्ट जारी

अमेरिका सबसे ज्यादा डायमंड प्ले बटन वाले चैनलों के मामले में पहले नंबर पर है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के अनुसार यहां 335 ऐसे चैनल हैं, जिन्हें डायमंड प्ले बटन मिला हुआ है. इन सारे यू्ट्यूब चैनलों के पास 1 करोड़ या उससे ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.  ऐसे 10 देशों की लिस्ट जारी की गई है.

 

भारत का रैंक है इतना

इस लिस्ट में भारत दूसरे नंबर पर है. अमेरिका के बाद दूसरी कंट्री भारत ही है, जहां सबसे ज्यादा डायमंड प्ले बटन हैं. यहां 247 चैनलों को यह रिवार्ड यूट्यूब की ओर से मिला हुआ है. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा लोग भारत में ही यूट्यूब पर कंटेट देखते और बनाते हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर यूके, चौथे पर कनाडा, पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी छठा, फिर ब्राजील, रूस, साउथ कोरिया और सिर्फ 22 डायमंड प्ले बटन के सात जापान अंतिम पायदान पर है. पाकिस्तान या दूसरे पड़ोसी देश इस मामले में भारत से काफी दूर हैं.

Advertisements