दुनियाभर में धड़ाधड़ बिक रही शैतानी हंसी वाली ये गुड़िया, बनाने वाले ने एक झटके में कमा लिए अरबों रुपए

एक छोटी सी डॉल, जिसका चेहरा पहली नजर में कुछ डरावना लगता है, लेकिन उतना ही आकर्षक भी है. उसका नाम है Labubu. अजीबोगरीब शक्ल, शैतानी मुस्कान और Ugly Cute लुक वाली इस डॉल ने दुनियाभर के युवाओं और कलेक्टर्स को दीवाना बना दिया है. यह कोई आम खिलौना नहीं है, बल्कि आज एक ग्लोबल ट्रेंड, एक बिज़नेस मॉडल और अरबों डॉलर का ब्रांड बन चुकी है.

Labubu को डिजाइन किया है The Monsters सीरीज़ के तहत मशहूर डिज़ाइनर Kasing Lung ने. इस डॉल को पॉपुलर बनाया चीन की जानी-मानी कलेक्टिबल टॉय कंपनी Pop Mart ने, जिसके सीईओ वांग निंग आज चीन के सबसे अमीर बिजनेसमैन में गिने जा रहे हैं. Labubu की जबरदस्त मांग ने Pop Mart के शेयर और सेल्स दोनों को आसमान पर पहुंचा दिया है.

क्या है Labubu डॉल का जादू?

Labubu का लुक देखने में डरावना है बड़े-बड़े दांत, झुकी हुई आंखें और एक शैतानी मुस्कान. लेकिन यही ‘अलग हटकर’ लुक उसे बाकी खिलौनों से खास बनाता है. आज के युवा कुछ नया, यूनिक और सोशल मीडिया पर “वायरल” होने लायक चाहते हैं और Labubu इसमें पूरी तरह फिट बैठती है.

Pop Mart ने इसे ब्लाइंड बॉक्स फॉर्मेट में लॉन्च किया, यानी आप नहीं जानते कि आपको कौन-सी डॉल मिलने वाली है. यही सस्पेंस और एक्सक्लूसिविटी लोगों को बार-बार खरीदने को मजबूर करती है. कुछ लिमिटेड एडिशन डॉल्स की कीमत सेकेंडरी मार्केट में हजारों डॉलर तक पहुंच चुकी है.

बिज़नेस में Labubu की धमक

Pop Mart की इस अनोखी रणनीति ने कंपनी की सेल्स को बूम पर पहुंचा दिया. हाल के आंकड़ों के अनुसार, Pop Mart की वैल्यू अब अरबों डॉलर में पहुंच चुकी है. Labubu ने इस कंपनी को न सिर्फ इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई, बल्कि इसके सीईओ वांग निंग को अरबपति बना दिया है.

Pop Mart ने दुनिया के कई देशों में अपने स्टोर्स खोले हैं, खासकर एशिया में. इसके साथ ही उन्होंने NFT और डिजिटल कलेक्टिबल जैसे आधुनिक प्लेटफॉर्म्स पर भी कदम रख लिया है, जिससे युवा और टेक-सेवी ऑडियंस को जोड़ना आसान हो गया है.

क्यूटनेस से परे एक कल्ट ब्रांड

Labubu अब सिर्फ एक खिलौना नहीं है यह एक भावना है. सोशल मीडिया पर लोग इसकी तस्वीरें शेयर करते हैं, इसकी कहानियां बनाते हैं और इसे अपनी पर्सनैलिटी का हिस्सा मानते हैं. इसकी पॉपुलैरिटी के पीछे सिर्फ इसका लुक नहीं, बल्कि एक स्ट्रॉन्ग ब्रांडिंग और इमोशनल कनेक्शन है.

Labubu डॉल ने साबित कर दिया है कि आज की दुनिया में सिर्फ खूबसूरत चीजें ही नहीं बिकतीं, बल्कि जो अलग हो, अनोखा हो और दिल को छू जाए वो भी करोड़ों का बिज़नेस बना सकता है. डरावनी हंसी वाली इस छोटी सी डॉल ने दुनिया को अपनी क्यूटनेस और यूनिकनेस से चौंका दिया है, और इसके पीछे खड़ी Pop Mart की रणनीति आज ग्लोबल ब्रांडिंग का एक बेहतरीन उदाहरण बन चुकी है.

Advertisements